कान्ती राय के निधन पर करीमुद्दीनपुर में शोक संवेदना प्रकट करने वालों का लगा तांता

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील के करीमुद्दीनपुर निवासी समाजसेवी विवेका नन्द राय की माता कान्ती देवी पत्नी स्व० राधा कृष्ण राय का निधन हरदा मध्य प्रदेश में 30 सितम्बर को हो गया।मुखाग्नि उनके पुत्र विवेका नन्द राय के द्वारा दी गयी। अंतिम संस्कार नर्मदा तट पर करने के पश्चात अस्थि विसर्जन दिनांक 1अक्टूबर को मणिकर्णिका घाट वाराणसी में गंगा तट पर किया गया।ब्रह्मभोज दिनांक 11 अक्टूबर रविवार को पैतृक आवास करीमुद्दीनपुर से सम्पन्न होगा।सभी परिजन करीमुद्दीनपुर पहुंच गये है।कान्ती देवी के निधन का समाचार करीमुद्दीनपुर में पहुंचते ही स्वजनों एवं शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड गयी।

कान्ती राय के निधन पर ब्रह्मा नन्द राय.ईश्वर दयाल राय.राज करण राय.रामाश्रय राय.राम प्रवेश राय.मनोज राय. विनोद राय गुड्डू. सन्तोष राय डायरेक्टर पी आर इण्टर नेशनल स्कूल करीमुद्दीनपुर.दिनेश राय गुड्डू विनायक प्रोडक्ट. गोपाल राय.जगनिवास राय.सुनील कुमार राय.सुबाष चन्द्र राय.छांगुर राय.संजीव राय बबलू.अक्षय कुमार वर्मा.राकेश कुमार पाण्डेय. अखिलेश चौरसिया.पंकज राय.अजय राय.नीरज पाण्डेय. नित्यांश राय.योगेश राय.चन्द्रमणि राय.अमरनाथ राय.अजय राय.रवि प्रकाश राय.शिव शंकर राय.आदर्श राय.अमन राय.हर्षित राय.विनोद राय.अमित राय.बालगोविंद राय समेत ढेर सारे लोगों ने दुख ब्यक्त करते हुवे श्रद्धांजली दी है।