जल प्राणियों के लिए ईश्वर का उपहार है – फादर पी विक्टर

जल प्राणियों के लिए ईश्वर का उपहार है – फादर पी विक्टर
सेंटजॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर, जौनपुर में विद्यालय की प्रार्थना सभा के दौरान विश्व जल दिवस के अवसर पर जल संरक्षण हेतु विचार विमर्श किया गया।विद्यार्थियों ने जल के महत्त्व एवं जल संरक्षण पर प्रकाश डाला।जल के महत्त्व को बताते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने कहा कि जल प्राणियों के लिए ईश्वर का उपहार है।ख़ासकर उत्तर प्रदेश को सदानीरा नदियों का उपहार प्राप्त है अतः हमलोग बड़े जल संकट से नहीं गुजर रहे जबकि हमारे ही देश के अनेक राज्यों में पेय जल का संकट बना हुआ है अतः ईश्वरप्रदत्त प्राकृतिक उपहारों का सदुपयोग एवं संरक्षण करना ईश्वराधना से कम नहीं।
भोजन के बिना मनुष्य 21 दिनों तक जीवित रह सकता है पर जल के बिना नहीं।भोजन की उपज के लिए भी जल की महती उपयोगिता है।जल समस्त प्राणियों के जीवन के लिए अनिवार्य तत्त्व है।विश्व की चौथाई आबादी जल संकट से गुजर रही है इसको देखकर जल संरक्षण हेतु संयुक्त राष्ट्र द्वारा 22 मार्च को विश्व जल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया।