असफल विद्यार्थी चुनौती को स्वीकार कर आगे बढ़ें – फादर पी विक्टर

असफल विद्यार्थी चुनौती को स्वीकार कर आगे बढ़ें – फादर पी विक्टर
सेंटजॉन्स स्कूल में नए सत्र का प्रारंभ
सेंटजॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर, जौनपुर(ST. JOHN’S SCHOOL JAUNPUR) में सत्र 2023-24 के लिए कक्षाएँ प्रारंभ हो गईं।सत्र के पहले दिन प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने रैंक होल्डर एवं शत प्रतिशत उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

फादर ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि गुरुजनों का आशीष सदा विद्यार्थियों के साथ रहता है पर उस आशीष को लेने के लिए विद्यार्थी में पात्रता होनी चाहिए।वह पात्रता विनम्रता से आती है।

असफल विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि असफलता से घबराएँ नहीं,उसे चुनौती के रूप में स्वीकार करें

और इतिहास गवाह है कि जिसने असफलता को चुनौती के रूप में स्वीकार किया उन्होंने सफलता का वह मुक़ाम हासिल किया जो सामान्यों के लिए दुर्लभ था।
