असफल विद्यार्थी चुनौती को स्वीकार कर आगे बढ़ें – फादर पी विक्टर

असफल विद्यार्थी चुनौती को स्वीकार कर आगे बढ़ें – फादर पी विक्टर

सेंटजॉन्स स्कूल में नए सत्र का प्रारंभ

सेंटजॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर, जौनपुर(ST. JOHN’S SCHOOL JAUNPUR) में सत्र 2023-24 के लिए कक्षाएँ प्रारंभ हो गईं।सत्र के पहले दिन प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने रैंक होल्डर एवं शत प्रतिशत उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

Father P Victor

फादर ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि गुरुजनों का आशीष सदा विद्यार्थियों के साथ रहता है पर उस आशीष को लेने के लिए विद्यार्थी में पात्रता होनी चाहिए।वह पात्रता विनम्रता से आती है।

St. John’s school

असफल विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि असफलता से घबराएँ नहीं,उसे चुनौती के रूप में स्वीकार करें

St. John’s school Jaunpur

और इतिहास गवाह है कि जिसने असफलता को चुनौती के रूप में स्वीकार किया उन्होंने सफलता का वह मुक़ाम हासिल किया जो सामान्यों के लिए दुर्लभ था।

Father P Victor

About Post Author