नेत्र जाँच शिविर सम्पन्न 80 रोगियों के नेत्र की जाँच हुई

नेत्र जाँच शिविर सम्पन्न 80 रोगियों के नेत्र की जाँच हुई
गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम परसा में महावीर मंदिर पर अखण्ड ज्योति आई हास्पीटल के सौजन्य से राजेश राय पिंटू के द्वारा एक नेत्र जाँच शिविर लगाया गया, जिसमें लगभग 80 रोगियों के नेत्र की जाँच हुई।
नेत्र जाँच में 28 लोगों के नेत्र में मोतियाबिंद पाया गया। जिनका 27 मार्च को अखण्ड ज्योति आई हास्पीटल सहरसपाली बलिया में नि:शुल्क आपरेशन होगा।इस अवसर पर श्याम बहादुर राय, रमेश राय,अनूप पुजारी, पवन राय आदि की सहयोगात्मक उपस्थिति रही।