जी-20 सम्मेलन’ – काशी में हस्तनिर्मित उत्पादों से होगा विदेशी मेहमानों का स्वागत

1 min read

जी-20 सम्मेलन’ – काशी में हस्तनिर्मित उत्पादों से होगा विदेशी मेहमानों का स्वागत

वाराणसी- 8 फरवरी, भारत की अध्यक्षता में हो रहे जी-20 सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र काशी में आ रहे विदेशी मेहमानों का स्वागत “हुनर ए बनारस” की बेटियों द्वारा उनके मनमोहक एवं विविध प्रकार की हस्त निर्मित उत्पादों को देकर किया जाएगा। इस हैंडमेड उत्पादों में यहां की कला,संस्कृति एवं परंपरा का अंगूठा सम्मिश्रण देखने को मिलेगा। इसके लिए तैयारियां चल रही है। उक्त जानकारी हुनर-ए-बनारस के प्रमुख अजय कुमार सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री के संसदीय क्षेत्र में काशी की ग्रामीण महिलाओं एवं हस्तशिल्पियों के बेहतर जीवन शैली एवं उनके द्वारा बनाये उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग के सहयोग से एवं महिलाओं के लिए प्रौद्योगिकी विकास और उपयोग कार्यक्रम के अंतर्गत बसनी स्थित साईं इंस्टिट्यूट ऑफ़ रूरल डेवलपमेंट में ग्रामीण महिलायें व् बेटिया प्रधानमन्त्री के डिजिटल भारत के सपनों को न सिर्फ मूर्त रूप देने में जुटी हुई बल्कि वो अपने हुनर से गाँवो के धरोहर को बचाती हुई ट्रेडिशनल आर्ट एवं क्राफ्ट का प्रशिक्षण लेकर खुद हौसलों का उडान भर रही है |

प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर लोकल फॉर हैंडमेड कैंपेन को प्रोत्साहित करने के लिए वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग, भारत सरकार के सहयोग से एवं महिलाओं के लिए प्रौद्योगिकी विकास और उपयोगिता कार्यक्रम के अंतर्गत बसनी स्थित साईं इंस्टिट्यूट ऑफ़ रूरल डेवलपमेंट में हेंडीक्राफ्ट एवं कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम में महिलाये हैण्डमेड पेपर से बुके बनाकर खुद को आत्मनिर्भर बना रही है, साथ ही संस्था उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के साथ साथ ही पर्यावरण की दृष्टि से भी यह पहल समय की जरूरत मानी जा रही है।

About Post Author

Copyright © All rights reserved 2020 बेबाक भारत | Newsphere by AF themes.
error: Content is protected !!