उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के अध्यक्ष ने वाराणसी के बुनकरों को भरोसा दिलाया कि बुनकरों के पावर लूम लघु उद्योग को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा

प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश बुनकर सभा व वाराणसी वस्त्र बुनकर संघ के संयुक्त प्रयास से मीटिंग कर बुनकरों के समस्याओं पर जैसा कि आप सभी जानते हैं की दिनांक 4-12- 2019 को अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा एक आदेश जारी कर बुनकरों के पूर्व से चले आ रहे फ्लैट रेट शासनादेश दिनांक 1-4 -2006 को 1 जनवरी 2020 से समाप्त कर नई योजना मीटर यूनिट के आधार पर विद्युत बिल जमा करने की घोषणा की गई थीl जिसका सभी बुनकरों ने विरोध किया था और बुनकर प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से मिलकर इस विषय पर चर्चा की थी। कई बार की चर्चाओं में माननीय मुख्यमंत्री जी ने बार-बार बुनकर प्रतिनिधियों से कहा कि नया आदेश रोक दिया गया है।परंतु बिजली विभाग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है।
इसी कड़ी में दिनांक 1 सितंबर 2020 से बुनकर अनिश्चितकालीन पावरलूम बंदी की जिस के तत्काल बाद माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर दिनांक 3 सितंबर 2020 को खादी भवन लखनऊ में सरकार के प्रतिनिधि अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल और उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के बुनकर प्रतिनिधि के बीच लखनऊ में मीटिंग हुई जिसमें सभी बुनकर प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सरकार के निर्णय की घोषणा की गई।
अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने घोषणा किया था जिस में मुख्य रूप से तीन बातें थी।
1) जनवरी 2020 से 31 जुलाई 2020 तक विद्युत बिल पुराने फ्लाइट रेट से जमा होंगे।
2) 1 अगस्त 2020 से नई योजना लागू की जाएगी जो बुनकर प्रतिनिधियों से बातचीत कर 15 दिन में फाइनल कर ली जाएगी।
3) बुनकरों की पासबुक के अतिरिक्त जो भी बकाया है उसको अभियान चलाकर बिलों का संशोधन किया जाएगा और फर्जी बकाया समाप्त किए जाएंगे, कोई कनेक्शन नहीं काटा जाएगा कोई आरसी जारी नहीं की जाएगी जो भी मुकदमे दर्ज हुए हैं वह वापस होंगे।

परंतु आज 15 दिन से अधिक बीत जाने के बाद भी सरकार की तरफ से कोई आदेश विद्युत विभाग में ना आने के कारण बुनकरों का शोषण एवं उत्पीड़न जारी है कनेक्शन काटे जा रहे हैं फर्जी बकाए की वसूली के लिए नोटिस जारी की जा रही है और तरह-तरह से बुनकरों का उत्पीड़न किया जा रहा है जिसके कारण बुनकरों में भारी असंतोष एवं आक्रोश व्याप्त हैl
बुनकरों का हाल जानने के लिए उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के अध्यक्ष हाजी इफ्तिखार अंसारी एवं वाराणसी वस्त्र बुनकर संघ के अध्यक्ष राकेश कांत राय ने सोमवार को वाराणसी में बुनकर प्रतिनिधियों एवं सम्मानित सरदार साहिबान से मुलाकात किया जिसमें सभी बुनकरों ने बताया कि दिनांक 3 सितंबर 2020 को अपर मुख्य सचिव द्वारा की गई घोषणा पर कोई अमल नहीं हो रहा है जिसके कारण बुनकर बकायेदारों रहा है और बुनकरों का उत्पीड़न किया जा रहा हैl
ऐसे में यदि 30 सितंबर 2020 तक सरकार की तरफ से कोई आदेश जारी नहीं हुआ तो विवश होकर बुनकरों को अपने पावर लूम को बंद करके पुनः आंदोलन की राह पकड़ना पड़ेगा जिसका जिम्मेदार विद्युत विभाग एवं शासन व प्रशासन का ही होगा
उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के अध्यक्ष ने वाराणसी के बुनकरों को भरोसा दिलाया कि बुनकरों के पावर लूम लघु उद्योग को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा और माननीय मुख्यमंत्री जी पर भरोसा रखें साथ ही यह भी भरोसा दिलाया कि यदि बुनकरों के साथ धोखा होता है या बौद्धिक विभाग द्वारा बुनकरों का शोषण व उत्पीड़न जारी रहता है तो शीघ्र ही प्रदेश संचालन समिति की बैठक में वाराणसी के बुनकरों के विचार एवं चिंता है रखकर आगे के आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगीl
हाजी इफ्तिखार अंसारी ने बुनकरों से अपील की है कि अपनी एकजुटता बनाए रखें एवं संयम बरतें हमारा संघर्ष आखरी दम तक जारी रहेगाl
जिसमें प्रमुख रूप से समर्थन मिला
बईसी हाजी कलाम सरदार
बाईसी इकरामुद्दीन सरदार
चौधवो मकबूल हसन
पांचों अली अहमद सरदार
पांचों मुर्तजा सरदार
बावनो मुख्तार महतो
चौतीसों हैदर महतो
बारहों हासिम सरदार एवं अन्य

About Post Author