माधव ब्रह्म बाबा के पवित्र स्थल पर रविवार को भव्य मेले का आयोजन

माधव ब्रह्म बाबा के पवित्र स्थल पर रविवार को भव्य मेले का आयोजन
बलिया जनपद के चितबड़ागांव नगर पंचायत के पश्चिम तरफ 2 किलोमीटर दूरी पर क्षेत्र के टिकरी मौजे में स्थित आस्था एवं विश्वास का केंद्र श्री माधव ब्रह्म बाबा के पावन स्थली पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माघ पूर्णिमा5 फरवरी रविवार को भव्य मेले का आयोजन किया जायेगा। जिसमें क्षेत्र के गांव- गांव से पहुंचे श्रद्धालु पुरुष- महिलाओं द्वारा पूजन अर्चन कर मेले का आनंद उठाया जायेगा।
श्री माधव ब्रह्म बाबा सेवा समिति द्वारा हर वर्ष माघ पूर्णिमा के दिन माधव ब्रह्म बाबा के पावन स्थली पर भव्य पूजन- हवन किया जाता है जिसमें क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु भक्त सहभागिता करते हैं, तदुपरांत बाबा के विशाल परिसर में विभिन्न तरह के प्रतिष्ठान व्यापारियों द्वारा लगाया जाता है जिसमें लोग अच्छी खासी खरीदारी करते हैं और गुड़ही जलेबी खाते एवं घर ले जाते हैं। मेले में पहुंचे स्त्री पुरुष युवक एवं बच्चे टिकरी के आसपास के लोगों द्वारा भारी मात्रा में खिचड़ी बनाई जाती है जिसे मेले में पहुंचे सभी लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं, और मेले का आनंद उठाते हैं।
लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए चितबड़ागांव पुलिस द्वारा चाक-चौबंद ब्यवस्था रहती है जिससे किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो सके।