वीर अब्दुल हमीद फुटबॉल प्रतियोगिता का एमएलसी आशुतोष ने किया उद्घाटन

वीर अब्दुल हमीद फुटबॉल प्रतियोगिता का एमएलसी आशुतोष ने किया उद्घाटन
गाजीपुर। आजाद हिंद वीर अब्दुल हमीद फुटबॉल प्रतियोगिता का परसौली दुल्लहपुर गाजीपुर के प्रांगण में आशुतोष सिन्हा (एमएलसी स्नातक खंड वाराणसी) व लालजी यादव (वरिष्ठ सपा नेता/ प्रबंधक) द्वारा फुटबॉल मैच का उद्घाटन किया गया। जिसमें समस्त खिलाड़ी गण एवं क्षेत्रवासी की मौजूदगी में फुटबॉल को हिट देकर एलएमसी ने खेल का उद्घाटन किया।
अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों को एक नई दिशा मिलती है जिससे वह भविष्य में कुछ कर पाने की हौसला रखते हैं। यहां के आयोजक संतोष यादव को मैं कहना चाहूंगा कि इस तरह के आयोजन से लेकर चैंपियन तक के क्षेत्र में यदि कभी भी युवाओं को हमारी आवश्यकता हो तो वह बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं।
हम हर संभव प्रयास कर उनकी मदद करेंगे ताकि वह अपने गांव क्षेत्र सहित जनपद का नाम रोशन कर सकें। यहां के व्यवस्थापक और आयोजक को मैं इस तरह के आयोजन के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा कि वह युवा वर्ग को एक नई दिशा देने के लिए अपना कीमती समय निकालते हैं। इस फुटबॉल मैच के उद्घाटन में संतोष यादव (प्रधान प्रतिनिधि), रामजीवन यादव (ग्राम प्रधान), निखिल यादव (जिला पंचायत प्रत्याशी) रंगीला यादव, अजय शर्मा, कैप्टन अनुराग सिंह यादव व समस्त खिलाड़ी गण एवं क्षेत्र वासी उपस्थित रहे।