डालिम्स सनबीम गांधीनगर में देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा का पूजन धूमधाम से सम्पन्न।

गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर के परिसर में आयोजित विश्वकर्मा पूजनोत्सव कार्यक्रम के दौरान हवन पूजन किया गया।

पूजन कार्यक्रम के मुख्य यजमान डालिम्स सनबीम गांधीनगर के डाइरेक्टर हर्ष राय ने पंडित बब्बन तिवारी के मंत्रोच्चार के बीच हवन पूजन किया।इस अवसर पर विद्यालय के काम में आने वाले वाहन व अन्य यंत्रों का पूजन किया गया।हर्ष राय के द्वारा उपस्थित सभी लोगों को विश्वकर्मा पूजन की बधाई दी।

इस मौके पर दिवाकर पांडेय, प्रिंस राय,मिंकू राय,अमित राय,यशपाल सिंह,विनोद शर्मा,मुकीम अंसारी, नारायण जी वर्मा,अभिषेक राय,नेहा राय,रोहित पांडेय, संतोष यादव,ज्ञान जी,मुकेश राय आदि मौजूद रहे।हवन पूजन के पश्चात सभी को प्रसाद का वितरण किया गया।

About Post Author