गाजीपुर कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़े चार शातिर बदमाश

गाजीपुर जनपद के सदर कोतवाली पुलिस को शनिवार की रात बड़ी सफलता मिली। उसने हल्की मुठभेड़ के बाद चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चार तमंचा, कारतूस, नकदी के साथ ही चोरी की बाइक बरामद किया गया है। रविवार को पुलिस लाइन सभाकक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने अभियुक्तों को मीडिया से मुखातिब कराया। उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आए अपराधी शातिर किस्म के चोर है।उन्होंने बताया कि शनिवार की रात सदर कोतवाल दिलीप सिंह, उपनिरीक्षक वंशबहादुर सिंह, उपनिरीक्षक तरुण श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक अनुराग गोस्वामी, कांस्टेबल संजय कुमार, कां. प्रदीप यादव, कां. विरेंद्र यादव के साथ शांति व्यवस्था के मद्देनजर भ्रमणशील थे। इसी दौरान रात करीब साढ़े दस बजे सुखदेवपुर चौराहा के पास दो बाइकों पर सवार चार व्यक्ति आते दिखाई दिए। संदेह होने पर पास आने पर जैसे ही पुलिस ने रुकने का इशारा किया, वाहन घुमाकर भागने लगे। इस पर पुलिस ने रोकना चाहा तो फायर झोंकने की कोशिश किया, लेकिन घेरेबंदी कर पुलिस ने दबोच लिया। तलाशी लेने पर युवकों के पास दो बाइक, जिसमें एक चोरी की, 315 बोर का तीन तमंचा, दो खोखा और एक जिंदा कारतूस, एक 12 बोर का तमंचा एक कारतूस के साथ ही 70 हजार 3 सौ नकदी बरामद हुआ। एसपी ने बताया कि गिरफ्त में आए बदमाश बलिया जिले के बासडीह थाना के कचहरी निवासी जिन तिवारी, इसी जिले के मनियर थाना बस स्टैंड निवासी अविनाश तिवारी, बासडीह थाना के कचहरी निवासी संतोष तिवारी और बिहार के वैशाली जनपद के सदर थाना के काली डिब्बी निवासी दीपक तिवारी है। बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों ने जनपद में कई चोरी की वारदातों में शामिल होना स्वीकार किया। इनके खिलाफ सदर कोतवाली, जंगीपुर थाना में कुल 12 आपराधिक मामले दर्ज है।