गाजीपुर: 25 हजार के इनामिया समेत दो टॉप टेन बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, हत्या की वारदात को देने जा रहे थे अंजाम

गाजीपुर जनपद की बरेसर थाना पुलिस ने हत्या करने जा रहे दो शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान धर दबोचा। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायर भी झोंका गया। प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस कप्तान डॉ0 ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर जहूराबाद से अलावलपुर की ओर जाने वाली सड़क से दो शातिर अपराधी अभिषेक यादव और निखिल यादव को एक देसी पिस्टल, एक देसी रिवाल्वर, 200 ग्राम नाजायज गाजा और एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वे लोग अवैध गांजा बेचने के लिए कासिमाबाद जा रहे थे जिसे बेचने के बाद वे लोग संत लाल वर्मा निवासी ग्राम कटया की हत्या के फिराक में थे। अभियुक्तों ने बताया कि संत लाल वर्मा की मुखबिरी के कारण हम लोगों को जेल जाना पड़ा था।

इसी के साथ अभियुक्तों ने यह भी बताया कि बीते दिनों न्यायीपुर के ग्राम प्रधान भरत उर्फ भागी पर जान से मारने की नियत से की गई फायरिंग में भी हम लोग शामिल थे। गिरफ्तार अभिषेक यादव कासिमाबाद थाने का टॉप टेन अपराधी है और उसके ऊपर लगभग 14 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, वही निखिल यादव बरेसर थाने का टॉप टेन अपराधी है और उसके ऊपर भी आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। अभिषेक यादव के ऊपर ₹25000 के ईनाम की भी घोषणा की गई थी।

About Post Author