पढाई के चलते भाई से विवाद के बाद छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान

पढाई के चलते भाई से विवाद के बाद छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान
गाजीपुर जनपद के सेवराई चौकी क्षेत्र के सायर गांव में पढाई के चलते भाई से विवाद के बाद सायर गांव की एक नाबालिक छात्रा ने घर के रोशनदान में दुपट्टा के सहारे लटककर जान दे दी। छात्रा की फांसी लगाने की बात गांव में आग की तरह फ़ैल गई, जिससे ग्रामीणों की भीड़ लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर अत्यंत परिक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष की छात्रा सुप्रिया जायसवाल (17) व भाई आयुष जायसवाल(12) बुधवार की सुबह घर में मौजूद थे। दोनों भाई बहन में पढ़ाई को लेकर विवाद हो गया। जिससे गुस्सा में आकर छोटे भाई ने बहन की पिटाई कर दी। और घर से बाहर चला गया। छोटे भाई की पिटाई से नाराज बहन ने घर का दरवाजा बंद कर के रोशनदान में दुपट्टा के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। कुछ देर बाद भाई आयुष घर लौटा तो देखा कि घर का दरवाजा बंद है और बहन रोशनदान के सहारे लटकी हुई है। जिसपर वह बतौर सफाई कर्मी पिता संजय जायसवाल व मां आशा बहू रिंकू जायसवाल को दिया। घर पहुंचकर काफी देर तक परिजनों ने दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन दरवाजा नहीं खुल सका। बाद में किसी तरह से दरवाजे को खोलकर छात्रा को नीचे उतारा और उसे लेकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा पहुंच गए। यहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गई। प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि मृत छात्रा के पिता के द्वारा दिए गए लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई है। बताया कि घरेलू कलह के मामले में छात्रा के द्वारा आत्महत्या की गई है। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।