शारदा देवी को श्रद्धांजलि देने लट्ठूडीह पहुंचे अब्दुल कादिर खान

शारदा देवी को श्रद्धांजलि देने लट्ठूडीह पहुंचे अब्दुल कादिर खान
गाजीपुर जनपद के प्रमुख समाजसेवी अरविन्द राय अभियंता की मां शारदा देवी के निधन के पश्चात लट्ठूडीह स्थित उनके पैतृक आवास पर लोग पहुंच कर शारदा देवी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।लोग राजेश राय पप्पू एवं अरविन्द राय अभियंता से मिल कर अपनी शोक संवेदना प्रकट कर रहे हैं। मंगलवार को एस के नेशनल कान्वेंट स्कूल महेन्द के प्रबंधक अब्दुल कादिर खान
ने पहुंच कर शारदा देवी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मंगलवार को भाजपा नेता मनोज राय, बालमुकुंद राय अमौडा लालगंज आजमगढ़,विरेन्द्र सिंह पूर्व विधायक,पं श्याम राज तिवारी,ओमप्रकाश कुशवाहा,पंकज राय प्रगतिशील किसान,दीपक प्रधान, डाक्टर पियूष यादव सपा नेता वाराणसी,सपा नेता गोपाल यादव, रविशंकर राय संजू प्रधान लौवाडीह, भगवती प्रसाद राय, शिवशंकर सिंह समेत अन्य लोगों ने श्रद्धांजली अर्पित की। अरविन्द राय अभियंता ने बताया की शुद्धि भोज प्रसाद ग्रहण एवं श्रद्धांजली सभा का आयोजन 15 दिसम्बर गुरूवार को सरजू राय मेमोरियल पी जी कालेज गांधीनगर में किया जायेगा। कार्यक्रम के लिए तैयारीयां अपने अंतिम चरण में है।