उंगलियों के स्पर्श से उखाड़ दिया सड़क

उंगलियों के स्पर्श से उखाड़ दिया सड़क

समाजसेवी ब्रज भूषण दूबे का अनोखा विरोध

लोक निर्माण की सड़क पर चलाया झाड़ू

गाजीपुर की जखनिया तहसील के ठीक सामने लोक निर्माण विभाग की सड़क पर मंगलवार की सुबह लोगों की भीड़ लग गई जब सामाजिक कार्यकर्ता ब्रज भूषण दूबे ने हाथ की उंगलियों से सड़क की गिट्टियों को उखाड़ना शुरू कर दिया।
फिर सड़क पर झाड़ू भी चलाया जिससे घटिया सड़क की पोल खुलने लगी।

 


सामाजिक कार्यकर्ता ब्रज भूषण दूबे ने कहा कि तहसील मुख्यालय पर ही उप जिलाधिकारी जखनियां एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा का आवास एवं कार्यालय भी है किंतु दोनों अधिकारियों ने इस प्रकार की घटिया सड़क निर्माण पर कोई ध्यान नहीं दिया जबकि एसडीएम को अधिकार है ऐसे घटिया निर्माण को रोकना एवं दोषियों पर कार्यवाही करना।
इन दोनों अधिकारियों ने ऐसे भ्रष्टाचार पर आंख बंद करते हुए भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है।
ब्रज भूषण दूबे ने कहा कि मनिहारी से लेकर जखनियां भुड़कुड़ा एवं बुढ़ानपुर तक की सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है।
सड़क के भयंकर गड्ढे और धूल का गुबार लोगों की सेहत पर भारी पड़ रहा है।

हमने हाथ की उंगलियों और झाड़ू से सड़क के गिट्टियों को एक तरफ करके एक जनतांत्रिक आंदोलन किया है। यह झाड़ू अरविंद केजरीवाल का झाड़ू नहीं है बल्कि लोकतांत्रिक हथियार है भ्रष्टाचार उन्मूलन है घटिया निर्माण के लिए आईना है।
मैं आशा करता हूं कि गाजीपुर की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और शासन दोषी विभाग एवं भ्रष्ट ठेकेदारों पर कठोर कार्यवाही करेगा।
उन्होंने जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के व्हाट्सएप पर सड़क का चित्र एवं वीडियो भेजते हुए सड़क का गुणवत्ता युक्त निर्माण एवं कार्यवाही का अनुरोध किया।
उक्त अवसर पर श्री दूबे के एकला आंदोलन को देख काफी संख्या में लोग शामिल हो अपना समर्थन दिया।

About Post Author