राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय पहुंचे लट्ठूडीह

राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय पहुंचे लट्ठूडीह

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के लट्ठूडीह स्थित राजेश राय पप्पू के आवास पर बुधवार को सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सचिव राजीव राय ने पहुंच कर स्व0 शारदा देवी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

 

उन्होंने राजेश राय से मिलकर उनकी माता जी के निधन पर शोक ब्यक्त किया।उनके साथ राजमंगल यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बलिया भी उपस्थित रहे।

बुधवार को मृत्युंजय राय,दिनेश पाण्डेय,दिनेश राय गुड्डू,अक्षय कनौजिया, टुनटुन राय, श्रीप्रकाश राय, मुरली सिंह,अशोक राय, आलोक राय प्रधान, जयानंद राय मोनू प्रधान प्रतिनिधि शेरपुर,काशी नाथ यादव पूर्व एम एल सी,

आशीष यादव राहुल सिधौना,नितेश सिंह भोनू औडिहार,आनंद राय पहलवान शेरपुर, पूर्णेन्दु राय, सन्तोष राय, जयशंकर राय, शशांक राय मंडल अध्यक्ष,राम जी पाण्डेय समेत ढेर सारे लोगों ने लट्ठूडीह पहुंच कर शोक संवेदना प्रकट किया।

About Post Author