शारदा देवी के निधन पर लट्ठुडीह में लगा शोक संवेदना प्रकट करने का तांता

शारदा देवी के निधन पर लट्ठुडीह में लगा शोक संवेदना प्रकट करने का तांता


गाजीपुर के प्रमुख समाज सेवी अरविन्द राय अभियंता की मां शारदा देवी का निधन शनिवार को भोर में गाजीपुर में हो गया था। अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर सम्पन्न करने के पश्चात पूरा परिवार पैतृक गांव लट्ठूडीह आ गया है।

मुखाग्नि राजेश राय पप्पू के द्वारा दी गयी है। रविवार से ही शोक संवेदना प्रकट करने वाले लोगों का लट्ठूडीह पहुंचने का तांता लगा है।


पूर्व मंत्री नारद राय, प्रोफेसर डाक्टर सानन्द सिंह, डाक्टर रजनीश राय,नरसिंह यादव, डाक्टर सुधीर श्रीवास्तव प्रधानाचार्य जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर,

धनंजय प्रधान,अमृतेश राय,पीयूष राय भाजपा नेता, अनिल राय जिला पंचायत सदस्य, विनोद राय गुड्डू, आलोक राय, कृष्णानंद राय, सम्पूर्णानंद उपाध्याय , नीरज यादव, कृष्णानंद यादव जज ,दिनेश पाण्डेय संजय सिंह

 पूर्व प्रधान, शैलेन्द्र राय, राजकुमार पांडे राजू बाबा, अभिषेक राय ब्रॉडवे,कमलेश राय शर्मा, मनोज राय,सतीश चन्द्र राय गुड्डू, अश्विनी राय प्रधान राजापुर,दिनेश राय गुड्डू,बिजेन्द्र राय

पप्पू सिंह, टुनटुन राय, राजकुमार पाण्डेय पुजारी मां कष्टहरणी धाम करीमुद्दीनपुर,बिनोद राय गुड्डू, सत्यनारायण राय, विनोद शर्मा,श्याम बहादुर राय, मिथिलेश राय, राजेश्वर राय, प्रेमचंद गुप्ता, सुशील राय,

मृत्युंजय राय बुल्लू समेत अन्य लोगों ने लट्ठूडीह पहुंच कर स्व0 शारदा देवी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।सभी आगंतुकों ने राजेश राय पप्पू, अरविन्द राय अभियंता से मिल कर शोक संवेदना प्रकट किया।

 

अरविन्द राय अभियंता ने बताया की श्राद्ध भोज एवं श्रद्धांजली का कार्यक्रम 15 दिसम्बर गुरूवार को सरजू राय मेमोरियल पी जी कालेज गांधीनगर में आयोजित किया जाएगा।

About Post Author