एमएलसी विशाल सिंह चंचल की पैरवी रंग लाई, मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति
पारा कासिमाबाद मार्ग का नाम करण शहीद शशांक के नाम पर

विकास राय-गाजीपुर जनपद के पारा-कासिमाबाद मार्ग का नामकरण शहीद शशांक के नाम पर किये जाने की हरी झंडी मिल गई है। मालूम हो कि इस मार्ग को शहीद के नाम पर नामकरण किए जाने के संदर्भ में एमएलसी विशाल सिंह चंचल द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से पैरवी की गई थी। बाकायदा लिखित पत्र के जरिए एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया था कि इस मार्ग के नामकरण में कोई व्यवधान नहीं है। शहीद की स्मृति में 18.2 किलोमीटर के पारा कासिमाबाद मार्ग का नामकरण जो कि काफी समय से लंबित पड़ा है उसे स्वीकृत करने की मांग की थी।

मालूम हो कि कासिमाबाद के नसीरुद्दीनपुर गांव के रहने वाले शहीद शशांक कुमार सिंह की कश्मीर के कुपवाडा में शहादत हो गई थी। नवंबर 2016 से इस मार्ग के नामकरण का मसला लंबित पड़ा था, जिसे संज्ञान में लेते हुए विशाल सिंह चंचल ने मुख्यमंत्री से लिखा पढ़ी के जरिए पैरवी करते हुए स्वीकृति प्रदान हेतु प्रयास किया गया जो रंग भी लाया। 22 अगस्त को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ट्विटर के जरिए बताया गया कि शहीद शशांक कुमार सिंह की वीरता को नमन करते हुए पारा कासिमाबाद मार्ग का नामकरण ‘शहीद शशांक कुमार सिंह मार्ग’ के नाम से करने की संस्तुति प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा 18.2 किलोमीटर के इस मार्ग का नामकरण शहीद के नाम पर किए जाने की स्वीकृति दिए जाने पर एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने उनके प्रति आभार जताया है।