क्या सी एम की जाति का यूपी में कोइ अपराधी नहीं है-राजीव राय

विकास राय-अपराधियों की कोई जाति नहीं होती है यह कड़वी सच्चाई है। जाति के आधार पर किसी अपराधी से ढिलाई नहीं बरतना चाहिए लेकिन यदि आप एक जाति विशेष के हैं और अपराधी हैं तो आपके सौ गुनाह माफ यह गलत है। किसी अपराधी के विरुद्ध जात पात देखकर ना तो कार्रवाई की जाए और नहीं उसे छोड़ा जाए। क्या मुख्यमंत्री की जाति का उत्तर प्रदेश में कोई अपराधी नहीं जिसका एनकाउंटर हो सके।यह बाते समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रवक्ता राजीव राय ने बेबाक भारत से बातचीत करते हुए कही।
श्री राय ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को नसीहत देते हुए कहा कि योगी.पीएम मोदी के फार्मूले पर न चलें। जनता सब जानती है। प्रदेश में ब्राह्मणों की बढी हत्या के सवाल पर जवाब देते हुए सपा के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि खुद भाजपा के ही मंत्री ने सदन में खड़ा होकर बोला है कि यूपी में 77 प्रतिशत एनकाउंटर फर्जी है। यह सरकार के लिए खुद आईना है।उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से अनुरोध करना चाहता हूं कि जो ब्राह्मणों के मन में है उसे मुख्यमंत्री के नाते यह सुनिश्चित करें कि किसी आपराधी की जाति देख कर कार्रवाई ना हो और उसे जाति देख कर न छोडा जाये। राजीव राय ने कहा की मलेशिया में फंसे जिले के युवकों को वापस लाने में केन्द्र और राज्य की सरकार ने संवेदनहीनता का परिचय दिया है। मलेशिया में फंसे जिले के लोगों को यातना से छुड़ाकर स्वदेश वापस लाने में सपा के राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता राजीव राय के प्रयासों को देखते हुए राजभर समाज के लोगों ने गुरुवार को उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि उनके प्रयास से राजभर समाज के युवक विदेश से स्वदेश वापस आ चुके हैं। राजीव राय ने कहा कि घोसी क्षेत्र की जनता की सेवा करना ही मेरे जीवन का लक्ष्य है।