करीमुद्दीनपुर स्थित पंकज राय के पाली हाउस का ब्रजभूषण दूबे ने किया अवलोकन

गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर स्थित युवा एवं प्रगतिशील किसान पंकज राय के पाली हाउस का निरिक्षण जनपद के चर्चित समाजसेवी. समग्र बिकास इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध युट्यूबर ब्रजभूषण दूबे के द्वारा अवलोकन किया गया।ब्रजभूषण दूबे के द्वारा पंकज राय से पाली हाउस की स्थापना एवं आर्गेनिक खेती के बारे में बिस्तार से जानकारी ली गयी।

लाकडाउन में पंकज राय की लौकी और खीरा ब्रिटिश एयरवेज से लंदन भेजी गयी थी।ब्रजभूषण दूबे के द्वारा पंकज राय के इस शानदार सफलता पर बधाई दी गयी।श्री दूबे ने कहा की आज के समय में जब खास तौर से नौजवानों का खेती से मोह भंग हो गया था वैसे समय में उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बाद युवा साथी पंकज राय के द्वारा नये ढंग से खेती की पहल सराहनीय के साथ साथ सभी के लिए अनुकरणीय है।

पंकज राय ने अपनी दृढ ईच्छाशक्ति के बल पर आपदा काल को भी अवसर में बदलने का कार्य किया है।इनकी मेहनत का ही परिणाम है की गाजीपुर की सब्जी ने सात समुंदर पार ब्रिटेन में अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है।पंकज राय के फार्म हाउस पर किसी प्रकार के रसायनिक खाद का प्रयोग नहीं किया जाता है।इनके यहां वर्मी डी कम्पोस्ट एवं जीवामृत बनाकर उसे ही प्रयोग किया जाता है।स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से पंकज राय की लौकी नेनुवा करैला भींडी.खीरा.स्ट्राबेरी.लतरा सब फायदेमंद है।

क्षेत्र के लोग जागरूक हो गये है।सुबह में लोग पंकज राय के फार्म हाउस पर पहुंच कर बिल्कुल ताजी एवं रसायन मुक्त सब्जी अपने लिए प्राप्त करते है।पंकज राय के इस प्रयास से बहुत से लोगों को रोजगार का अवसर भी प्राप्त हुवा है।पंकज राय किसानो को प्रशिक्षण भी देंगे।उसकी भी तैयारी है।खुद पंकज राय ने बताया की आवश्यकता पडने पर वह किसान के खेत तक भी जायेंगे।

इस समय पंकज राय के पाली हाउस में पांच लाख मिर्च के पौधे तैयार किये गये थे जिसमे से चार लाख से ज्यादा पौधों की विक्री किसानों को बस लागत मूल्य पर की गयी है।टमाटर के पौधे भी तैयार हैं।इस बार पंकज राय के पाली हाउस में शिमला मिर्च .स्ट्राबेरी.खीरा.गोभी की भी तैयारी है।पंकज राय के प्रयास से क्षेत्र के लोगों को लगातार खीरा उपलब्ध कराया गया।इस मौके पर रमाकान्त यादव. इन्द्रजीत विश्वकर्मा. अवनीश राय.चन्दन शर्मा. अजय यादव समेत ढेर सारे लोग मौजूद रहे।
