ट्रक की चपेट में आने से करीमुद्दीनपुर में अरमान की मौके पर ही मौत

गाजीपुर जनपद के
करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव निवासी अरमान पुत्र शफीक उम्र 15 वर्ष की शनिवार की सुबह गांव के सामने गैस सिलेंडर लदे ट्रक के चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पंहुची करीमुद्दीनपुर पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
शनिवार की सुबह मृतक साइकिल सवार होकर लठठूडीह से घर वापस हो रहा था करीमुद्दीनपुर गांव के सामने पंहुचा ही था कि मुहम्मदाबाद से बलिया की तरफ इन्डेन गैस लेकर जा रही ट्रक की चपेट में आ गया। संघातिक चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
दुर्घटना की जानकारी होते ही ग्रामिणो की भारी भीड़ मौके पर जुट गयी। सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने ग्रामिणो को समझा बुझा कर लाश कब्जे में कर कारवाई मे जुट गयी। टक्कर के बाद ट्रक लेकर भाग रहे ट्रक व चालक लाला चौधरी को गिरफ्तार कर पुलिस थाने लाई।
मृतक के पिता शफीक से चालक के खिलाफ तहरीर प्राप्त कर पुलिस कार्रवाई मे जुट गयी।
मृतक अरमान चार भाई था और बहुत होनहार था।अचानक हादसे में उसके निधन से परिजनों का रोते रोते बुरा हाल रहा।घटना के बाद से लोगों के शफीक के घर पहुंचने का क्रम जारी रहा।देर शाम पोस्टमार्टम के बाद गाजीपुर से शव करीमुद्दीन लाया गया।घर से बथोर मस्जिद के पास जनाजा पहुंचा तो वहां जनाजे की नमाज अता की गयी उसके बाद बहुत ही गमगीन माहौल में नम आंखो के साथ अरमान के शव को कब्रिस्तान में दफनाया गया।मिट्टी देने के लिए पठान महासभा के अध्यक्ष हैदर अली खान टाईगर. समेत सैकडो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।