गाजीपुर के कनुवांन निवासी सौरभ पाण्डेय को यूपी एस सी परिक्षा में 66 वां रैंक हासिल. कनुवांन समेत पूरे जनपद में खुशी की लहर

वर्तमान समय में सौरभ पाण्डेय का परिवार मिर्जापुर में रहता है।

विकास राय गाजीपुर-यूपीएससी की परीक्षा परिणाम निकलने के बाद यूपी की मेधा का परचम फहरा है। सुल्तानपुर की प्रतिभा वर्मा ने महिला वर्ग में प्रथम व पूरे देश में तीसरी रैंक हासिल की है। वहीं गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील के भांवरकोल ब्लाक के कनुवांन निवासी सौरभ पांडेय को 66 वीं और लखनउ की शुभांगी को 88 वीं रैंक मिली है। इसके अलावा बागपत की आंचल चौहान व संभल के सैफुल्ला अहमद को भी सफलता प्राप्त हुई हैं।
मिर्जापुर शहर के विशालपुरी कालोनी (रमईपट्टी) निवासी ’सौरभ पांडेय आईं ए एस में चयनित होकर पूरे जिले का मान बढ़ाया। इनके पिता कमलाकर पांडेय वर्तमान समय में भारतीय जीवन बीमा निगम की रावर्ट्सगंज शाखा (सोनभद्र) में मैनेजर के पद पर तैनात है। परीक्षा में 66वें रैंक पर स्थान बनाने में सफलता हासिल की। सौरभ बताते हैं कि यह कामयाबी तीसरे प्रयास में मिली है। शुरूआती शिक्षा जिले से करने के बाद वाराणसी स्थित सेंट जान्स कालेज से इंटरमीडिएट करने के बाद बीट्स पिलानी, राजस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की।सौरभ पाण्डेय गाजीपुर जनपद के कनुवांन के मूल निवासी हैं।इनके बाबा गिरजा पाण्डेय. बडे बाबा महंथ पाण्डेय एवं बडे पिता जी का नाम प्रभाकर पाण्डेय है।सौरभ पाण्डेय एवं पूरा परिवार शुरू से ही गांव से बाहर रहा है।अपनी माटी के लाल को मिली इस सफलता पर ग्राम वासी क्षेत्रवासी एवं जनपदवासी प्रशन्न हैं।सौरभ पाण्डेय को मिली इस शानदार सफलता पर राजीव राय राष्ट्रीय सचिव एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता समाजवादी पार्टी. मृत्युंजय राय प्रबन्धक श्री बब्बन राय महिला महाविद्यालय कनुवांन. राजेश राय पप्पू प्रबंधक जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर. फादर फेलिक्स राज प्रधानाचार्य हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमनपुर.डाक्टर सानन्द सिंह प्रबंध निदेशक सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज गाधिपुरम बोरसिया गाजीपुर.आचार्य पंडित अभिषेक तिवारी. नर्वदेश्वर राय पूर्व प्रधानाचार्य जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर. अब्दुल कादिर खान प्रबंधक एस के नेशनल कान्वेंट स्कूल महेन्द गाजीपुर. हिमांशु राय निदेशक डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर.डाक्टर रजनीश राय. आनन्द राय सांकृत. डाक्टर अरबिन्द किशोर राय.सीताराम राय बब्लू.डाक्टर श्री नरायण यादव.डाक्टर शिवचरण गौतम प्रधानाचार्य जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर.सन्तोष राय डाक्टर मसूद अहमद डायरेक्टर ताज पब्लिक स्कूल ताजपुर. विनोद राय गुड्डू. कृष्णा नन्द राय.पं श्याम राज तिवारी.सम्पूर्णानन्द उपाध्याय.श्रीकांत यादव अध्यक्ष जन जागृति फाउंडेशन लखनऊ..समेत ढेर सारे लोगों ने प्रशन्नता ब्यक्त किया है।

About Post Author