पौधारोपण के साथ तीज-त्योहार मनाने की आदत डालनी चाहिए – फादर पी विक्टर


विकास राय गाजीपुर-सेंट जॉन्स स्कूल सिद्दीकपुर,जौनपुर के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने बकरीद के अवसर पर विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। प्रकृति प्रेमी फादर विक्टर ने बकरीद के अवसर पर मुस्लिम भाई- बहनों को बधाई एवं शुभकामना दी।इस अवसर पर फादर ने कहा कि करोना महामारी ने सिद्ध कर दिया कि प्रकृति से दूरी मानव के लिए घातक है

फ्रिज,एयरकंडीशनर आदि हमें क्षणिक सुख तो प्रदान करते हैं पर वास्तव में उनका व्यापक दुष्परिणाम भुगतना पड़ता है।इसलिए हमें सुख-सुविधा दिखनेवाली वस्तुओं का त्याग करना चाहिए या उनका उपयोग सीमित करना चाहिए जो प्रकृति एवं पर्यावरण के अनुकूल न हो।अपने तीज त्योहारों को मनाते समय पौधारोपण की आदत डालनी चाहिए।हमें पौधारोपण ही नहीं अपितु उनका संरक्षण भी करना होगा वरना पौधारोपण उद्देश्यहीन रह जायेगा।
ज्ञातव्य है कि फादर हर धर्म एवं उनके त्योहारों का सम्मान करते हैं इसलिए वे होली,दिवाली,ईद,शिवरात्रि समेत अन्य पर्व एवं त्योहारों पर वृक्षारोपण करते हैं।इस वर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर भी फादर ने विभिन्न शिवालयों में वृक्षारोपण किया था।

About Post Author