पूजनोपरांत सरजू राय पी जी कालेज गांधीनगर में नये सत्र के नामांकन फार्म का वितरण प्रारम्भ

विकास राय-गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत सरजू राय मेमोरीयल पी०जी०कालेज गांधीनगर गाजीपुर में गुरूवार को पूजनोपरांत बी.ए. एम.ए. एवं डी.एल.एड में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र छात्राओं के लिए फार्म का वितरण प्रारम्भ हो गया।हवन पूजन का कार्य कष्टहरणी धाम करीमुद्दीनपुर के पुजारी राजकुमार पाण्डेय के द्वारा संपन्न कराया गया।

पूजन में सरजू राय मेमोरियल पी जी कालेज के प्रभारी प्रबन्धक हर्ष राय ने भाग लिया।पूजन से पहले हर्ष राय मार्कण्डेय महादेव का कैथी में दर्शन पूजन कर सीधे कालेज पर पधारे।

इस अवसर पर हर्ष राय ने बताया की जो भी छात्र छात्राएं प्रवेश लेना चाहती हों वह महाविद्यालय कार्यालय से सम्पर्क कर अपना प्रवेश समय से सुनिश्चित करा लें।इस अवसर पर अभिषेक राय इंजीनियर पावर ग्रीड. प्रिंस राय.अंकित राय.मोकीम अहमद. मिंकू राय मैनेजर डालिम्स सनबीम गांधीनगर. मधुकर पाण्डेय. दिवाकर पाण्डेय. आमोद राय.ज्ञान जी.मुकेश राय ओमप्रकाश अभिषेक राय शेरू सिंह नारायण जी वर्मा संतोष यादव समेत ढेर सारे लोग उपस्थित रहे।पूजन के पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया।
