करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के सद्दोपुर में युवक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के सद्दोपुर गांव में बुधवार की दोपहर एक युवक ने घर के टीन शेड में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची करीमुद्दीनपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के संबंध में बताया गया है कि सद्दोपुर गांव निवासी उपेंद्र राम (26) के परिजन दोपहर में खेत पर काम करने के लिए चले गए। घर में उपेंद्र अकेले था। कुछ ही देर में परिवार के लोग लौटे तो देखा कि उपेंद्र घर के टीनशेड में लगी पाइप में रस्सी के सहारे लटक रहा था। परिवार के लोग चीख-पुकार करने लगे। जानकारी होते ही पास-पड़ोस के लोग भी वहां पहुंच गए। मृतक के पिता शिवमुनी राम के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस की पूछताछ में मृतक के पिता ने बताया कि उपेन्द्र काफी दिनों से बीमार चल रहा था, जिसका इलाज वाराणसी से हो रहा था। इस संबंध में करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।

About Post Author