धूमधाम से मनाई गई ब्रह्मलीन हरिहर प्रसाद पांडेय की तृतीय पुण्यतिथि..

श्री मातेश्वरी ग्रुप मुंबई के संस्थापक धर्मनिष्ठ, कर्मयोगी ब्रह्मलीन पं० हरिहर प्रसाद पाण्डेय जी की तृतीय पुण्यतिथि उनके यशस्वी पुत्र सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं उद्योगपति मुम्बई रामदेव पाण्डेय मुन्ना भैया द्वारा पैतृक गांव डाही प्रतापगढ़ में धूमधाम से मनाया गया
इस मौके पर श्री मातेश्वरी ग्रुप के चेयरमैन रामदेव पाण्डेय मुन्ना एवं राकेश पाण्डेय नन्हे द्वारा लाक डाउन में पांच सौ गरीब असहाय एवं जरुरतमंदों को टार्च, साबुन, वाशिंग पाउडर एवं भोजन सामग्री वितरित किया गया


आस्था चैनल एवं संस्कृति विभाग के सुप्रसिद्ध गायक विनय प्रिय त्रिपाठी मधुकर जी महाराज द्वारा दिव्य सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या कार्यक्रम के दौरान भक्तिमय वातावरण में पधारे भक्तों ने जमकर आनंद लिया
आयोजक बन्धुओं ने प्रख्यात गायक मधुकर जी महाराज को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित मुख्य रूप से सम्मानित लोगों में कस्टम कमिश्नर कमलाशंकर मिश्रा, ब्लाक प्रमुख पट्टी राकेश सिंह पप्पू भैय्या, सुप्रसिद्ध उद्योगपति मुम्बई राजेश्वर दूबे , पंडित राजपति महाविद्यालय के प्रबंधक सुप्रसिद्ध समाजसेवी लल्लन पांडेय ,अनिल शुक्ला टोल टैक्स उद्योगपति मुम्बई, भाजपा नेता सुप्रसिद्ध समाजसेवी डी.यन. मिश्रा , सुप्रसिद्ध उद्योगपति मुंबई विल्डर प्रदीप मिश्रा, सुप्रसिद्ध समाजसेवी विनोद ओझा समाजसेवी नन्हे ओझा जे. डी.दूबे समाजसेवी मुम्बई, डॉ रामबोध पांडेय वरिष्ठ भाजपा नेता, ब्राह्मण शिरोमणि पं० देवी प्रसाद शुक्ला ,श्याम पांडेय प्रधान, हरीराम पांडेय , हरिशंकर पांडेय विद्यार्थी, इंद्रकांत पांडेय अधिवक्ता, अवधेश शुक्ला एडवोकेट, ब्राह्मण शिरोमणि कैलाश नाथ पाण्डेय,ब्राह्मण शिरोमणि कमला प्रसाद पाण्डेय, युवा समाजसेवी राजेश पाण्डेय, महाराज प्रगट शुक्ला, हेमंत पांडेय अध्यक्ष मानस मंडल डाही, राम सेवक मिश्रा, पारसनाथ पांडेय,तीर्थराज पांडेय, राकेश पाण्डेय नन्हे भैय्या, रोहित पांडेय, राहुल पांडेय एवं अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों को श्री मातेश्वरी ग्रुप के चेयरमैन रामदेव पांडेय जी ने अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया।

About Post Author