मणि मंजरी राय आत्महत्या मामले में पुलिस को मिली बडी कामयाबी
एक आरोपी गिरफ्तार

बलिया जिले के नगर पंचायत मनियर की अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय के आत्महत्या के मामले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। शनिवार को कोतवाली पुलिस ने मंडी चौकी क्षेत्र से आरोपी ईओ के वाहन चालक चंदन कुमार वर्मा को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार ईओ के खुदकुशी मामले में इससे अहम जानकारी मिल सकती है। छह जुलाई की रात नगर पंचायत मनियर की ईओ मणि मंजरी राय का शव उनके आवास में फंदे से लटका मिला था। ईओ के पिता जयठाकुर राय ने हत्या कर शव लटकाने की आशंका जताई थी। वहीं उनके भाई विजयानंद राय की तहरीर पर पुलिस ने नगर पंचायत के अध्यक्ष, टैक्स लिपिक, कंप्यूटर ऑपरेटर, चालक व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। शनिवार को पुलिस को मंडी चौकी क्षेत्र के एक मकान में चालक चंदन के छिपे होने की सूचना मिली। सदर कोतवाल विपिन सिंह ने उसे हिरासत में ले लिया। कोतवाल ने बताया कि चालक को हिरासत लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। ईओ के भाई विजयानंद ने चालक पर भी संदेह जाहिर किया था। आरोप लगाया था कि यह अध्यक्ष का खास आदमी है। अध्यक्ष के मना करने पर वह गाड़ी चलाने नहीं जाता था। बहन को किसी न किसी माध्यम से प्रताड़ित किया जाता रहा है। ईओ व नायब तहसीलदार से आज हो सकती है पूछताछ ईओ के खुदकुशी मामले में कॉल डिटेल निकलने के बाद अब नया मोड़ आता दिखाई दे रहा है। इसमें पुलिस के शक की सूई प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ भी जाने लगी है। इसी के तहत पुलिस ने नोटिस देकर सिकंदरपुर नगर पंचायत ईओ और नायब तहसीलदार रजत सिंह को सदर कोतवाली में बुलाया है। चर्चा है कि मणि मंजरी राय ने अंतिम फोन नायब तहसीलदार रजत सिंह को किया था।

About Post Author