UP :देश के रेलवे स्टेशनों पर बिकेगा यूपी का वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट का सामान , ऑनलाइन भी दे सकेंगे ऑर्डर

UP :देश के रेलवे स्टेशनों पर बिकेगा यूपी का वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट का सामान , ऑनलाइन भी दे सकेंगे ऑर्डर
यूपी के ओडीओपी के सामान की चमक अब देशभर में दिखाई देगी. भारतीय रेलवे के जरिए इन्हें देश के कोने-कोने तक पहुंचाने की तैयारी कर ली गई है.
इसके लिए रेलवे के साथ समझौता भी हो चुका है.
उत्तर प्रदेश के वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट यानी ओडीओपी (ODOP) के सामान अब देशभर के लोगों तक पहुंचाने की तैयारी कर ली गई है. एमएसएमई विभाग (MSME Department)ने भारतीय रेल (Indian Rail) के जरिए इन उत्पादों को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने की योजना तैयार कर ली है. इसके तहत रेलवे से समझौता किया गया जिसमें 695 रेलवे स्टेशनों को चुना गया है जहां यूपी के ओडीओपी उत्पादों को इन स्टेशनों पर स्टॉल लगाकर बेचा जाएगा.
देशभर में दिखेगी ओडीओपी उत्पादों की चमक
आगरा पेठा हो या हाथरस की हींग की खुशबू, अयोध्या और मुजफ्फर नगर के गुड़ की मिठास हो पीलीभीत की बांसुरी, बलिया की बिंदी और टिकुली, हमीरपुर की जूती के तो क्या ही कहने ऐसे तमाम समानों को यूपी सरकार ने ओडीओपी में शामिल किया है, और अब इनको और बढ़ावा देने के लिए इन्हें देशभर में पहुंचाने की तैयारी की गई है. इसके लिए एसएमएसई विभाग ने 695 स्टेशनों का चयन किया है, भारतीय रेल के माध्यम से पूरे देश में इन सामानों को पहुंचाया जाएगा.
लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग विभाग के एसीएस नवनीत सहगल ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इसके लिए नार्थ-ईस्टर्न रेलवे, उत्तर रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे, पूर्व-मध्य रेलवे के 695 स्टेशनों को चुना गया है, जिन पर यूपी के ओडीओपी योजना के उत्पाद बेचे जाएंगे. इसलिए प्रदेश की सरकार और रेलवे के बीच समझौता हो चुका है. ये सारी दुकानें एक स्टैंडर्ड साइज में होगीं, जिनकी लंबाई और ऊंचाईं 6×5 या 6×10 फीट होगी और ऊंचाई करीब 10 फीट तक होगी. ये जगह रेलवे के द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी. अगर कहीं पर सामान की ज्यादा मांग होगी तो उस स्टेशन पर एक से ज्यादा भी स्टॉल हो सकते हैं. ये स्टॉल स्थाई या अस्थाई रूप से भी हो सकते हैं.