महेन्द के लोगों ने पठान हाउस पर सर्व सम्मति से लिया निर्णय

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील के आखिरी छोर पर स्थित महेन्द में पूरे महेन्द गांव की एक आवश्यक बैठक सपा नेता एवं पठान महासभा के अध्यक्ष हैदर अली खान टाइगर के दरवाजे पठान हाउस पर आयोजित की गयी।इस बैठक में यह फ़ैसला पूरे गाँव के लोगों के द्वारा लिया गया की हमारे गांव में लड़की की शादी में कोइ नही खायेगा। और लड़के की शादी में बारात में केवल 11लोग जाएगे। क्षेका मँगनी कुछ नही होगा।दहेज भी लड़का नही लेगा।चौक का दावत भी नही होगा। और अगर इस गांव में कोई मर जाता है तो उसके चालीसवें में भी कोई दावत नही होगा।
कार्यक्रम को हैदर अली खान एवं अन्य ने संबोधित किया।
उपस्थित सभी लोगों ने सहर्ष अपनी स्वीकृति दी।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी असलम खान के द्वारा की गयी।

कार्यक्रम में पूर्व प्रधान आफ़ताब खा. पूर्व प्रधान शाहिद खा. मौजूदा प्रधान बाबर खा. पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य जाफर अली खान भोलू. बिहार दरोग़ा शनवाज खा. मेराज कोटेदार. दिलशाद कोटेदार. हाजी असलम खा. अकरम खा. इसलाम ख़ा. सलाम खा. मेराज खा.सरफ़राज खा. फेंकूँ खा. शहनवाज खा.तय्यब खा. अजमल मास्टर. अजिजिल मास्टर. कफ़ील. क़ुतुबुद्दीन खा. पीर शब सुजाउद्दीन खा तेगी. कलमदिन खा. गब्बर खा. अजहर खा. अफ़ज़ल खा. अकमल खा अध्यक्ष हैदराबाद यूनिवर्सिटी समेत पूरे गांव के नौ जवान उपस्थित थे।