April 28, 2025

जल निकासी न होने से सड़क झील में तब्दील

गाज़ीपुर।आप किसी संशय का शिकार न हों, यह कोई नाला या नदी नहीं है, बल्कि गाजीपुर जनपद के ग्राम बारा के मध्य से गुजरने वाली वह पुरानी सड़क है जो कई इतिहासिक घटनाओं की गवाह रही है,किन्तु पिछले कई सालों से यह सड़क अपनी उपेक्षा और बदहाली पर आंसू बहा रही है। उसी ऐतिहासिक सड़क पर यह पानी बहता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसके मध्य से होकर गुजरना ग्राम वासियों की नियति बन गयी है।

हल्की बारिश में भी इस सड़क पर पानी की धारा बहने लगती है।हालांकि इस सड़क को जल जमाव की स्थित से मुक्ति दिलाने के लिए सड़क के दोनों ओर लाखों खर्च कर नाले का निर्माण कराया गया है, किन्तु इसके बाद भी इस सड़क को जल जमाव की समस्या से निजात नहीं मिल पाई है।जल जमाव की समस्या जस की तस बनी हुई है। मानक के विपरीत नाले का निर्माण इस सड़क पर जल जमाव का मुख्य कारण है।जिसके मध्य से होकर लोगों को आवागमन करना पड़ रहा है।

इस सड़क के एक किनारे दो साल पूर्व निर्मित पुराना नाला जहां सड़क की ऊँचाई से नीचे है और कूड़े कचरे से पटा हुआ है वहीं हालही में नव निर्मित नाले की ऊँचाई सड़क के तल से काफी ऊंचा है।इन परिस्थितियों की वजह से जल निकासी नहीं हो पा रही है और सड़क झील की शक्ल में तब्दील हो जा रही है।

आम दिनों में लगभग सप्ताह भर के बाद ही लोगों को इस सड़क के जल जमाव की स्थित से निजात मिल पाती है किन्तु बरसात के मौसम में इस सड़क पर हर समय जल जमाव की स्थिति बनी रहती है। जिससे सड़क झील की शक्ल में तब्दील रहती है।

इस सम्बंध में ग्रामीणों का कहना है कि काफी प्रयास के बाद इस सड़क की जल निकासी की समस्या को दूर करने के लिए नालों का निर्माण तो हुआ है किंतु मानक के विपरीत कार्य होने के कारण समस्या ज्यों कि त्यों बनी हुई है।इस समस्या के कारण स्कूली बच्चों व वृद्ध पुरुष महिलाओं को आने जाने में काफी परेशानी होती है।लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए इस समस्या से निजात दिलाने की गुहार लागई है।

About Post Author