डालिम्स सनबीम स्कूल,गाँधीनगर में डालिम्स हेडऑफ़िस की टीम द्वारा आयोजित दो दिवसीय ऑनलाईन शिक्षक-प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

विकास राय-कोरोना संकट चुनौतियों के साथ-साथ कई अवसर भी लेकर आया है। गौरतलब है कि देश भर में इस समय सभी शैक्षणिक गतिविधियां ऑनलाइन माध्यमों से हो रही हैं। ज्यादातर कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षा के जरिए ही छात्रों को पढ़ाया जा रहा है। इस क्रम में डालिम्स सनबीम स्कूल,गाँधीनगर ने छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए कई सुविधाएं प्रदान की हैं। शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का मकसद था कि ऑनलाइन पढ़ाई को कैसे और बेहतर बनाया जा सकता है। इस संबंध में डालिम्स हेड-ऑफ़िस के विशेषज्ञों ने भी सुझाव प्रस्तुत किए । जाहिर है कि इस पूरी कवायद का मकसद भविष्य में ऑनलाइन शिक्षा की राह में आने वाली बाधाओं और चुनौतियों से पार पाना है। डालिम्स हेड-ऑफ़िस, रोहनिया की पल्लवी सिंह जी ने कहा की डालिम्स सनबीम स्कूल, गाँधीनगर के शिक्षकों ने अभी तक आनलाइन क्लास का आयोजन काफ़ी अच्छे तरह से सीमित संसाधनो में किया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से हमारा ये मक़सद है की जो भी कमियों अथवा परेशानियो का सामना शिक्षक कर रहे रहे थे उनको दूर करने का प्रयास किया जाए जिससे आगे ऑनलाइन कक्षाओं का आयोजन और भी अच्छे तरह से इनके द्वारा किया जा सकें। कार्यक्रम के अंत में हर्ष राय के द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डालिम्स हेड-ऑफ़िस, रोहनिया एवं डालिम्स सनबीम स्कूल,गाँधीनगर के सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमित राय (कोऑर्डिनेटर, डालिम्स गाँधीनगर) , नेहा राय , मुकेश राय , मोकिम अहमद अंसारी ,नारायण जी वर्मा, निधि सिंह ,अरुण जयसवाल,अभिषेक राय,विनोद शर्मा, ओमकार नाथ तिवारी एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।