स्व0राजनरायन राय की चतुर्थ पुण्यतिथि श्रद्धा सुमन अर्पित करने उमडे लोग

स्व0राजनरायन राय की चतुर्थ पुण्यतिथि श्रद्धा सुमन अर्पित करने उमडे लोग

सुरही में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जुटे क्षेत्र के माननीय

पत्नी मानकी राय परिवार सहित स्व0राजनरायण राय के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रवक्ता तथा बलिया लोकसभा के प्रभारी राजीव राय के पिता स्व0 राजनरायण राय जी की चतुर्थ पुण्यतिथि उनके आवास पर सुरही में गुरूवार को एक श्रद्धांजलि सभा के रूप में मनायी गयी।

इस अवसर पर सर्वप्रथम स्व0राजनरायण राय की पत्नी मानकी राय व पुत्र मनीष राय.रजनीश राय.कंचन राय.मनोज राय.राजीव राय ने स्वर्गीय राजनरायण राय के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजली अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।साथ ही इस अवसर पर वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।

वक्ताओं ने कहा की स्व0 राजनरायण राय सदैव गरीब एवं असहाय की सेवा करते थे।खुद तो बहुत शिक्षा ग्रहण नहीं कर सके लेकिन अपने बच्चों की शिक्षा के लिए गंभीर रहे।वह बडे ही दयालु प्रवृत्ति के ब्यक्ति थे।गरीब लडकियों की शादी कराने में भी सदैव आगे रहते थे।अपने तेवर एवं जुझारूपन के बल पर कभी किसी के आगे झुके नहीं।उनका संघर्ष सदैव सभी को प्रेरणा देता है।

 

सुबह से शुरू श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शाम तक लोगों के आने जाने का सिलसिला चलता रहा।

सभी आगन्तुकों का स्वागत एवं सभी के प्रति आभार राजीव राय के द्वारा ब्यक्त किया गया।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में गाजीपुर.बलिया.मऊ समेत अन्य जनपद से लोग भाग लिये।इस अवसर पर पूर्व मंत्री सनातन पाण्डेय. बिधायक जियाउद्दीन रिजवी.राजेश राय पप्पू प्रबन्धक जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर. रामधारी यादव पूर्व चेयरमैन जिला सहकारी बैंक गाजीपुर.राजमंगल यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बलिया.राकेश राय.शिव प्रताप यादव. रमेश दूबे.साकिब अंसारी. देवनाथ यादव. श्रवण यादव. संतोष राय.त्रिवेणी तिवारी. अंजनी राय.अरशद जमाल.डा0सत्यानंद राय.अजीत मिश्रा. जनार्दन यादव. रामाश्रय राय.आलोक राय.मृत्युंजय राय.अभिषेक राय.प्रभात राय.आयुष राय.गौतम राय.अमित सिंह.आशुतोष शाही.बृजेश राय.राम समुझ यादव. राम इकबाल सिंह.शुभम राय.मनीष राय.राजेश यादव. दिनेश राय गुड्डू. अक्षय कनौजिया समेत ढेर सारे लोग उपस्थित रहे।

About Post Author