यूपी के नोएडा में स्कूल जा रही 13 साल की बच्ची से रेप, पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में लगी गोली ,गिरफ्तार

यूपी के नोएडा  में स्कूल जा रही 13 साल की बच्ची से रेप, पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में लगी गोली ,गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्कूल जा रही 13 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है.

घटना के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और आरोपी को 10 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक नोएडा पुलिस ने आरोपी को एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार किया है. पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया है.

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए नोएडा की एसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 24 थाना क्षेत्र की पुलिस को सुबह करीब 8.30 बजे सूचना मिली कि 20 वर्षीय व्यक्ति ने 12 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एफआईआर दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

वहीं नोएडा के एडीसीपी रणविजय सिंह ने आरोपी के गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नोएडा के सेक्टर 24 पुलिस को युवती से दुष्कर्म की सूचना मिली थी. हमने तुरंत कार्रवाई की, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. वह पास के गांव में रहता है. उनहोंने बताया कि जब आरोपी को पुलिस गिरफ्तार करके आगे की प्रक्रिया के लिए ले जाया जा रही था, तो उसने भागने की कोशिश की और जवाबी कार्रवाई में घायल हो गया. शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी एक मेडिकल स्टोर में काम करता है.

About Post Author