बाल बाल बचे थानाध्यक्ष,पुलिस मुठभेड़ मे दो अंतर्राज्यीय बदमाश गिरफ्तार

बाल बाल बचे थानाध्यक्ष,पुलिस मुठभेड़ मे दो अंतर्राज्यीय बदमाश गिरफ्तार
गाजीपुर-थाना सैदपुर पुलिस व स्वाट टीम द्वारा मुठभेड़ के दौरान अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना आलम शेख व एक अन्य साथी अपराधी गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 19-07-2022 को पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में सघन चेकिंग का अभियान चलाये जाने का आदेश किया गया था। जिसके अनुपालन में थाना सैदपुर पुलिस व स्वाट टीम द्वारा डहराकला रेलवे क्रॉसिंग पर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान सामने से काले रंग के पैशन प्रो मोटरसाइकिल से आ रहे दो व्यक्तियो को रोकने का प्रयास किया गया तो दोनो व्यक्ति बचकर बाइक से भागते हुए पुलिस टीम पर फायर कर भीमापार की तरफ भागने लगे। बदमाशों के द्वारा चलाई गई गोली थानाध्यक्ष सैदपुर के बुलेटप्रूफ जैकेट में धस गई। तत्काल थानाध्यक्ष सैदपुर व स्वाट टीम के द्वारा उन बदमाशों का पीछा किया गया और कंट्रोल रूम को अवगत कराते हुए बदमाशो की घेराबन्दी करने का प्रयास किया गया। स्वाट टीम व सैदपुर थाना पुलिस टीम से घिर जाने के उपरान्त बदमाश दूसरी तरफ भागना चाहे कि बाईक फिसल कर गिर गई जिसपर बदमाश पुलिस टीम पर फायर करते हुए पैदल ही भागने लगे, पुलिस टीम के जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा तथा एक अन्य साथी को मौके से भागते समय पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु सैदपुर अस्पताल मे एडमिट कराया गया है। पूछताछ से ज्ञात हुआ कि गिरफ्तार शुदा दोनो बदमाश एक अंतर्राज्यीय गैंग के सक्रिय सदस्य है ,जो बड़ी चोरीयां व डकैती की घटना को अंजाम देते है। इसी वर्ष मई माह में यूनियन बैंक में हुई चोरी में भी इन बदमाशों की संलिप्तता की पुष्टि हुई है। इस वक्त भी सभी चोरी के उपकरण से लैस होकर किसी अन्य चोरी की घटना को अंजाम देने जा रहे थे, की मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिए गए। गिरफ्तार सुदा अभियुक्तगणों से उनके अन्य साथी व चोरी किए गए माल की बरामदगी के लिए सघनता से पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1 आलम शेख पुत्र स्व0 मंटू शेख निवासी उत्तर पियारपुर जनपद साहेबगंज झारखण्ड।
2 ताहिर शेख पुत्र कस्मूल शेख निवासी नयाग्राम वैष्णो नगर थाना मुठाबारी जनपद मालदा पश्चिम बंगाल।
बरामदगी –
1 अदद पिस्टल 32 बोर मय खोखा व जिन्दा कारतूस व 1अदद मोटरसाइकिल तथा चोरी के उपकरण जैसे हैमर, ग्राइंडर मशीन, सुमही सहित तमाम औजार बरामद हुए।