” नमामि गंगे राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के कार्यकारी निदेशक तकनीकी ने की गंगा तलहटी की सफाई “
” नमामि गंगे राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के कार्यकारी निदेशक तकनीकी ने की गंगा तलहटी की सफाई ”
” दशाश्वमेध घाट पर नमामि गंगे वाराणसी टीम के साथ उतारी गंगा की आरती, किया दुग्धाभिषेक ”
” बोले , गंगा में सीवर न जाए हमारी पहली प्राथमिकता ”
रविवार को राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के कार्यकारी निदेशक तकनीकी श्री डी पी मथुरिया ने नमामि गंगे टीम के साथ मां गंगा की आरती उतारकर गंगा किनारे की सफाई में हाथ बंटाया । टीम ने गंगा की तलहटी से प्रदूषित कर रही अनेकों सामग्रीयों को निकाल कर कूड़ेदान तक पहुंचाया । मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर निर्मलीकरण का संकल्प लिया । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई । श्रमदान के पश्चात कार्यकारी निदेशक तकनीकी डी पी मथुरिया ने कहा कि नमामि गंगे परियोजना की पहली प्राथमिकता गंगा में गिरने वाले सभी नालों को बंद करना है । गंगा में सीवर न जाए इसके लिए हम प्रयासरत हैं ।
गंगा बेसिन क्षेत्र में बहुत सारे सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बन चुके हैं कई का निर्माण प्रगति पर है । कहा कि जनभागीदारी के द्वारा गंगा को प्रदूषित कर रही अन्य सामग्रियों का विसर्जन रोककर हम गंगा निर्मलीकरण की तरफ आगे बढ़ सकते हैं । संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा हमारी आस्था के साथ ही अर्थव्यवस्था भी हैं । सनातनी संस्कृति की संवाहिका गंगा हमारी पर्यटन, सिंचाई, पेयजल , धार्मिक, तीर्थाटन जैसी महत्वपूर्ण आवश्यकताओं की पूर्ति करती हैं । गंगा जल का संरक्षण करना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है ।
श्रमदान में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के कार्यकारी निदेशक तकनीकी डी पी मथुरिया, काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, पुष्पलता वर्मा, बीना गुप्ता, सोनू जी, नगीना पांडेय, कीर्तन बरनवाल, सुषमा जायसवाल, सरस्वती मिश्रा, नमिता सिंह आदि उपस्थित रहे ।