कोलकाता गाजीपुर मैच श्रंखला का पहला मैंच गाजीपुर ने जीता

कोलकाता गाजीपुर मैच श्रंखला का पहला मैंच गाजीपुर ने जीता

गाजीपुर। गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान मे स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मैदान पर चल रहे 6 दिवसीय कोलकाता-गाजीपुर मैच श्रृंखला में कल फ्यूचर क्रिकेट क्लब कोलकाता एवं सी०पी०सी० गाजीपुर के बीच मैच खेला गया जिसमें फ्यूचर क्रिकेट क्लब कोलकाता ने 35.4 ओवर में 220 रन पर सिमट गयी। निर्धारित 221 रनों का पीछा करते हुए सी०पी०सी० गाजीपुर की टीम ने 24.3 ओवर में ही 05 विकेट खोकर मैच जीत लिया।

सी०पी०सी० गाजीपुर के तरफ से विकेटकीपर प्रीत राय ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 105 रन बनाकर नाबाद रहें। सी०पी०सी० गाजीपुर के तरफ से अभिनव कुमार एवं मृतुन्जय यादव ने 3-3 विकेट तथा सुधीर यादव ने 02 विकेट लिया। सी०पी०सी० गाजीपुर के प्रीत राय को मैन ऑफ़ दि मैच घोषित किया गया। मैच के दौरान यू०पी०सी०ए० डिस्ट्रिक्ट पैनल के अंपायर संदीप तिवारी व अभिनव कुमार तथा स्कोरर अभिनव सिंह मैदान में उपस्थित रहें।

इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए कोलकाता की टीम के मैनेजर मो० जियाउल हक ने बताया कि विगत कई वर्षो से उनका गाजीपुर दौरा हो रहा है और प्रतिवर्ष गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन से मिल रहे सहयोग की जितनी भी प्रशंसा की जाये कम है। गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट के प्रति दृढसंकल्प है। बात मैदान की करें या अन्य सुविधाओं की सभी स्तर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन अपने उच्चतम पाएदान पर है।

इस अवसर पर उन्होंने सी०पी०सी० गाजीपुर के अध्यक्ष शाश्वत सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि निःसंदेह उन्होंने अपने बच्चों में अनुशासन में रहना सिखाया है जो कि खेल के प्रति उन बच्चों में समर्पण की भावना को जगाता है | इसके अतिरिक्त उन्होंने संजय राय, रंजन सिंह की भी तारीफ़ की कि उन्होंने अपने बच्चों को क्रिकेट के बारीकियों से अवगत कराया है और खिलाडियों को तनावमुक्त रहकर खेलना सिखाया है। उन्होंने टर्फ पिच के लिए संजय यादव की प्रशंसा भी की।

इस अवसर पर सी०पी०सी० अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि इस प्रकार के श्रृंखला का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है जिससे की यहाँ के बच्चों में आत्मविश्वास को सुदृढ़ किया जा सके और जनपद के बाहर किसी भी स्थान पर किसी भी टीम से मैच खेलने में तत्पर रहें। इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में बताया कि उनकी संस्था का उद्देश्य गाजीपुर मंडल के युवा खिलाड़ियों के खेल कौशल को निखारना है और इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए वह और उनकी संस्था कटिबद्ध है। इसके लिए इस प्रकार के श्रृंखला का आयोजन भविष्य में भी निरंतर होता रहेगा। हमारा मूल उद्देश्य बाहर से आने वाली टीम व उनके खिलाडियों के आतिथ्य का ध्यान रखना व समय पर उन्हें सारी सुविधाएँ उपलब्ध कराना है। जिससे कि वहां के बच्चे अच्छी स्मृति अपने साथ लेकर वापस जाएं। इस अवसर पर अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह के अतिरिक्त सचिव उमेश चन्द्र राय, शाश्वत सिंह, बरुन अग्रवाल, संजय राय, मो० आरिफ, अजय सर्राफ, विनय कुमार सिंह, रंजन सिंह, संजय यादव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

About Post Author