सेवा के 56 वें दिन मानवेन्द्र सिंह पहुंचे जोगियामार

विकास राय-गाजीपुर जनपद के विधानसभा जमानिया में लगातार सेवा करते हुए भाजपा नेता मानवेन्द्र सिंह ‘मानव’ लॉक डाउन के चौथे चरण में आज 56वें दिन जोगियामार के जरूरतमंद परिवारों के बीच जाकर मोदी किट के माध्यम से राशन वितरित किए और ग्रामवासियों को सचेत करते हुए कहा कि अब कोरोना ने गांवों में भी दस्तक दे दिया है। अब हमें और सावधान रहने की आवश्यकता है, तभी हम सब इस वैश्विक महामारी से निजात पा सकते हैं।इस वितरण कार्यक्रम में अवध नारायण राय, बूथ अध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता, प्रभारी हेमन्त पाण्डेय, महामंत्री आनन्द राय उपस्थित रहे।