गाजियाबाद में 5 साल की बच्ची में मिले मंकीपॉक्स जैसे लक्षण, जांच के लिए सैंपल पुणे की एनआइवी लैब भेजा गया,विश्व में 913 मंकीपॉक्स संक्रमित

गाजियाबाद में 5 साल की बच्ची में मिले मंकीपॉक्स जैसे लक्षण, जांच के लिए सैंपल पुणे की एनआइवी लैब भेजा गया,विश्व में अब तक 913 मंकीपॉक्स संक्रमित मिले
कोरोना महामारी के बीच दुनियाभर में मंकीपॉक्स संक्रमण के फैलने की खबरे आ रही है, जिससे लोग दहशत में है। तो वहीं, अब मंकीपॉक्स ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में दस्तक दे दी है।
यहां एहतियात के तौर पर एक 5 साल की बच्ची के सैंपल लिए गए, क्योंकि उसके शरीर पर खुजली और रैशेज की शिकायत थी। बच्ची के परिजनों को आइसोलेट करा दिया गया है औक पूरी रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, राजनगर स्थित हर्ष ईएनटी क्लीनिक में शुक्रवार को कान के पर्दे का इलाज कराने के लिए एक पांच साल की बच्ची अस्पताल में भर्ती हुई थी। इस दौरान बच्ची को शरीर पर खुजली और रैशेज की शिकायत थी। पांच साल की बच्ची में मंकीपाक्स जैसे लक्षण मिलने पर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। जिला सर्विलांस अधिकारी आरके गुप्ता ने टीम के साथ क्लीनिक में पहुंचकर मंकी पाक्स संदिग्ध मरीज का सैंपल लेकर पुणे की एनआइवी लैब को भेज दिया गया है।
इसी के साथ बच्ची के परिजनों को आइसोलेट करा दिया गया है और पूरी रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। सीएमओ गाजियाबाद ने बताया कि बच्ची के सैंपल एहतियात के तौर पर लिए गए है। बच्ची को अन्य कोई अन्य स्वास्थ्य समस्या नहीं है और न ही उसने और न ही उसके किसी करीबी ने पिछले 1 महीने में विदेश यात्रा की है।
क्या हैं मंकीपॉक्स के लक्षण
मंकीपाक्स, चेचक की तरह होने वाला एक दुर्लभ वायरल संक्रमण है। इस संक्रमण में बुखार, सिरदर्द, सूजन, पीठ दर्द, मांसपेशियों में दर्द और सामान्य रूप से सुस्ती शामिल हैं। बुखार के समय अत्यधिक खुजली वाले दाने विकसित हो सकते हैं, जो अक्सर चेहरे से शुरू होकर शरीर के अन्य हिस्सों में फैल जाते हैं। संक्रमण आमतौर पर 14 से 21 दिन तक रहता है।
Monkeypox से संक्रमित
विश्व में अब तक 913 मंकीपॉक्स संक्रमित मिले, एक भी संक्रमित की मृत्यु नहीं। अब तक 40 देशों में मंकीपॉक्स वायरस फैल चुका है , 29 देशों में संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है बाकी 11 देशों में सस्पेक्टेड की स्थिति है।