लोगों को जागरूक करेगी मुस्कान एक्सप्रेस

गाजीपुर। कोविड-19 के टीकाकरण के लिए शुक्रवार से मुस्कान एक्सप्रेस चलाई गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. हरगोविंद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर मुस्कान एक्सप्रेस को रवाना किया। उन्होंने बताया कि मुस्कान एक्सप्रेस के माध्यम से लोगों को कोविड-19 के टीकाकरण के प्रति जागरुक किया जाएगा।

उन्हें कोविड-19 तथा सुरक्षा के बारे में बताया जाएगा। मुस्कान एक्सप्रेस सुभाकरपुर, रेवतीपुर तथा शहरी क्षेत्र के गांव तथा मोहल्लों में जाकर लोगों को जागरूक करेंगी। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी उमेश कुमार, डा. केके वर्मा, अजय उपाध्याय डीएमसी यूनिसेफ तथा अश्वनी कुमार श्रीवास्तव जिला समन्वयक उपस्थित रहे।

About Post Author