भीषण सड़क दुर्घटना में तीन की मौत, दो रेफर

गोरखपुर। मोहद्दीपुर रेलवे कालोनी के पास शुक्रवार को तड़के पिकअप को टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार डंपर ने पांच मजदूरों को रौंद दिया। हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रुप से घायल हो गये। घायलों का उपचार मेडिकल कालेज में चल रहा है।

एयरफोर्स स्टेशन से मोहद्दीपुर-पैडलेगंज होते हुए सर्किट हाउस तक सड़क मरम्मत के साथ ही दोनों किनारे सफेद पट्टी लगाने का कार्य चल रहा है। शुक्रवार की भोर में 3.30 बजे सिद्धार्थनगर, भवानीगंज के पुरैना निवासी अर्जुन चौहान व राजेश चौरसिया मोहद्दीपुर रेलवे कालोनी के सामने सड़क किनारे सफेद पट्टी बना रहे थे। कुछ दूर इनकी पिकअप खड़ी थी, जिसमें पट्टी बनाने की मशीन व समान था। इसी बीच, तेज रफ्तार डंपर ने पिकअप में टक्कर मारने के बाद पट्टी बना रहे अर्जुन, राजेश के साथ ही सड़क किनारे सोए हरदोई जिले के संडीला निवासी गंगाराम, मानसूननगर निवासी शैलेंद्र व उसके छोटे भाई कुलदीप को रौंद दिया। हादसे में गंगाराम, अर्जुन व शैलेंद्र की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मानसूनगर निवासी शैलेंद्र की शादी एक साल पहले हुई है। हादसे में घायल छोटे भाई कुलदीप ने बताया कि दो दिन पहले ही भाभी को लाने के लिए माता-पिता हरदोई गए थे। चार जून के बाद भाभी को लेकर आते, इससे पहले यह हादसा हो गया।

About Post Author