गाजीपुर :कबाड़ के दान से तैयार की खगोल शाला

कबाड़ के दान से तैयार की खगोल शाला

मनिहारी ब्लॉक में पड़ने वाले हाला के खुरपी गाँव में एक अनोखी प्रयोगशाला का उद्घाटन पूर्व राज्य मंत्री डॉक्टर संगीता बलवंत द्वारा किया गया ।

 

खगोलशाला से साइंटिफिक टेंपर का प्रसार 

इस गांधी बाबा खगोल प्रयोगशाला का निर्माण समाजसेवी सिद्धार्थ राय द्वारा किया गया । सिद्धार्थ राय ने बताया की इस प्रयोगशाला में खगोल सम्बंधित विषय पर बच्चों को पढ़ाया जायेगा और जो तमाम मॉडल इस प्रयोगशाला में रखे गये हैं उनकी मदद से बच्चों को चीजों को समझने में आसानी होगी ।

 

इस प्रयोगशाला में जहाँ दिन में कमरे के अंदर आकार बच्चे चीजों को देख समझ सकते हैं वहीं रात के समय में बच्चे इस गाँव से अंतरिक्ष की दुनिया टेलिस्कोप की मदद से देख भी सकते हैं । श्री राय ने बताया की उनके यह इच्छा लम्बे समय से थी की वह आस पास के गाँव में रहने वाले बच्चों को इस तरह की लैब बना कर दें ताकि उन्हें भी गाँव में रहते हुए शहर की पढ़ाई का माहोल मिल सके और वो विज्ञान को जान सकें ।

कैसे बना गांधी बाबा खगोलशाला

इस प्रयोगशाला का निर्माण सिद्धार्थ राय ने लोगों से उनके घर का कबाड़ घुम – घुम कर लोगों से दान में माँग कर तैयार किया है और यह प्रयोगशाला सभी के लिये निःशुल्क है । सिद्धार्थ आगे उम्मीद करते हैं की इस प्रयोगशाला को देख – समझ कर अन्य लोग भी अपने अपने गाँवो में इस तरह की प्रयोगशाला को बनाने पर विचार करेंगे ।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर संगीता बलवंत ने भी इस अनोखी प्रयोगशाला की प्रशंसा की ।
इस अवसर पर नीरज राय , नवीन सिंह , डॉक्टर डी॰पी॰ सिंह , संजीव गुप्त , विरेंद्र चौहान , शुभम पांडेय व अन्य प्रमुख लोग मौजूद रहे ।

About Post Author