जम्मू कश्मीर में तेजी से बढ़ी टारगेट किलिंग,घाटी छोड़ रहे कश्मीरी पंडित ,गृहमंत्री की अहम बैठक आज

जम्मू कश्मीर में तेजी से बढ़ी टारगेट किलिंग,घाटी छोड़ रहे कश्मीरी पंडित ,गृहमंत्री की अहम बैठक आज

घाटी में आए दिन टारगेट किलिंग की घटनाएं बढती नजर आ रही हैं ,अमित शाह की अहम बैठक आज

इस बीच आज शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर की ताजा स्थिति पर चर्चा के लिए अहम बैठक करेंगे।

कश्मीरी पंडितों ने बढ़ती टारगेट किलिंग के खिलाफ आज सामूहिक पलायन की बात कही है। बीते 26 दिनों में आतंकी 10 लोगों की हत्या कर चुके हैं। गुरुवार को कुलगा में ड्यूटी पर तैनात बैंक मैनेजर की हत्या कर दी गई।

इस हत्या की जिम्मेदारी कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स नाम के संगठन ने ली है। इस संगठन के प्रवक्ता वसीम मीर ने एक बयान जारी किया है। इसमें धमकी देते हुए उसने कहा है कि कश्मीर की आबादी में फेरबदल की कोशिश का यही हश्र होगा।

लोगों का कहना है कि कश्मीर घाटी में लक्षित हत्याओं के कारण पीएम पैकेज के तहत कश्मीरी पंडितों को जम्मू जाना पड़ा। आज का कश्मीर 1990 के दशक से भी ज्यादा खतरनाक है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि हमारे लोगों को हमारी कॉलोनियों में क्यों बंद कर दिया गया। प्रशासन अपनी विफलता क्यों छिपा रहा है?

पीएम पैकेज के तहत एक कर्मचारी अमित कौल ने कहा कि स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। आज 4 हत्याएं हुईं। 30-40 परिवार शहर छोड़कर जा चुके हैं। हमारी मांग पूरी नहीं हुई। उनके (सरकार के) सुरक्षित स्थान केवल शहर के भीतर हैं, श्रीनगर में कोई सुरक्षित स्थान उपलब्ध नहीं है।

About Post Author