“मन की बात में किए गए पीएम मोदी के आवाह्न पर नमामि गंगे ने की गंगा जल की सफाई “
“मन की बात में किए गए पीएम मोदी के आवाह्न पर नमामि गंगे ने की गंगा जल की सफाई ”
” माता की तरह हितकारिणी नदियों व जल के संरक्षण का आवाह्न ”
रविवार को मन की बात में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा नदियों के संरक्षण के आवाह्न को ध्यान में रखते हुए पिछले 8 वर्षों से गंगा सफाई में जुटी नमामि गंगे टीम ने मंगलवार 31 मई को प्रातः दशाश्वमेध घाट पर गंगा की तलहटी से ढेरों सामग्रियों को बाहर निकाला । गंगा की तलहटी में दबे हुए कपड़े, पूजन सामग्रियां, धार्मिक पुस्तकें और तस्वीरें, पॉलिथीन इत्यादि को टोकरी में समेट कर कूड़ेदान तक पहुंचाया ।
नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने टीम के साथ लाउडस्पीकर से लोगों को गंदगी न करने की अपील की। दशाश्वमेध घाट पर उपस्थित हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं को गंगा और जल संरक्षण से जुड़ने का आग्रह किया । नागरिकों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया । संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि हम सभी के प्रेरणा स्रोत पीएम मोदी हमेशा ही देश की जनता को यह निवेदन करते हैं कि हमें समृद्धिदायिनी नदियों का संरक्षण करना है ।
हमें भी उनकी निवेदन को स्वीकार करते हुए कहीं भी कूड़ा करकट गंदगी करने से बचना चाहिए । जल संरक्षण करके हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को सुखद पर्यावरण की सौगात दे सकते हैं । आयोजन में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला रश्मि साहू, पुष्पलता वर्मा, विकास तिवारी, मधु श्रीवास्तव , मुक्ता सलूजा, सुषमा सिंह, रीता बजाज, वंदना शुक्ला, सरस्वती मिश्रा, गिरीश तिवारी, मनोज पांडेय आदि उपस्थित रहे ।