प्रधानमंत्री ग्राम सड़क का लोकार्पण एक जून को

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क का लोकार्पण एक जून को
गाजीपुर जनपद के जहूराबाद बिधान सभा क्षेत्र के पं०चन्द्रिका प्रसाद पब्लिक स्कूल कामूपुर के प्रांगण मे एक जून दिन बुधवार शाम चार बजे ईलाके मे बनी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत अमहट मौरा कामूपुर मार्ग,कामुपुर खड़हरा बिंदवलिया मार्ग का लोकार्पण एवं क्षेत्रीय जनता से जनसंबाद के कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि बलिया सासंद विरेन्द्र सिंह मस्त मौजूद रहेंगे।उक्त कार्यक्रम मे भाजपा प्रार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता तथा क्षेत्रीय जनमानस की उपस्थिति प्रार्थनीय है।इस आशय की सुचना भाजपा जिलाउपाध्यक्ष प०श्यामराज तिवारी के द्वारा दी गयी है।