अवंतीपुरा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ ,2 आतंकी ढेर

अवंतीपुरा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ ,2 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के आवंतीपोरा में सुरक्षाकर्मियों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में यहां दो आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों के पास दो AK-47 राइफल समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।

मारे गए आतंकवादियों की पहचान त्राल के शाहिद राथर और शोपियां के उमर यूसुफ के रूप में हुई है।

कश्मीर विजय कुमार के मुताबिक आतंकवादी शाहिद अन्य आतंकी अपराधों के अलावा अरिपाल की एक महिला और लुरगाम त्राल के एक सरकारी कर्मचारी जाविद अहमद की हत्या में भी शामिल था।

बताया जा रहा है कि सुरक्षाकर्मियों को यहां आतंकियों के छुपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी जिसपर तत्काल कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। खुद को घिरता देख आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। लेकिन सुरक्षाबलों ने धैर्य दिखाते हुए आतंकियों से आत्म समर्पण की अपील की, लेकिन वो नहीं माने और लगातार फायरिंग करते रहे। जिसके बाद सुरक्षाबलों को भी मजबूरन जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी और दो आतंकी मारे गए।

आपको बता दें कि कल यानी सोमवार को भी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में एक आतंकवादी मारा गया था । कश्मीर पुलिस ने सोमवार को बताया कि पुलवामा के गुंडीपुर में रविवार रात सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों का पता लगाने के लिए इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था, जिसके बाद वहां जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस के मुताबिक, सोमवार तड़के एक आतंकवादी मारा गया।

About Post Author