ग्रीष्म शिविर का शम्मी सिंह ने किया उद्धाटन

ग्रीष्म शिविर का शम्मी सिंह ने किया उद्धाटन

गाजीपुर। एम ए एच इंटर कालेज में 25 मई से 4 जून तक ग्रीष्म शिविर का आयोजन किया गया है। इसका उद्घाटन समाजसेवी विवेक सिंह ‘शम्मी’ ने फीता काटकर किया। इसके बाद उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुरआन पाक की तिलावत से छात्र सुहैब कमर एवं रिफत आलिया ने किया।छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि विवेक सिंह शम्मी ने कहा कि विद्यालय में ग्रीष्म शिविर के आयोजन से छात्र-छात्राओं को अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। इससे हमारे अंदर उत्साह पैदा होगा। हमारी कला की जानकारी दूसरों तक पहुंचेगी। यहां के बच्चे विद्यालय के साथ-साथ प्रदेश और देश का नाम रौशन करने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। कहा कि प्रधानाचार्य मो. खालिद अमीर ने कालेज में ग्रीष्म शिविर का आयोजन कर समय का सदुपयोग किया है। यह आयोजन कालेज के विद्यार्थियों के सर्वांगीण, आध्यात्मिक, सामंजस्यपूर्ण एवं सौहार्द स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

प्रधानाचार्य मो. खालिद अमीर ने बताया कि 25 मई से 4 जून तक आयोजित ग्रीष्म शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल-कूद, योग, स्वास्थ्य एवं पोषण, गोष्ठी, गीत एवं गज़ल, नृत्य, कव्वाली, मुशायरा, कवि सम्मेलन, वाद-विवाद एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर उप प्रबंधक अधिवक्ता तनवीर अहमद खां, शाहजहां खां, डा. रुहुल्ला, तहसीम फारुकी, विनोद सिंह यादव, मनोज कुमार, मो. मीसम, अफजल खां, जीशान हैदर, अमजद अली, डा. लईक, शहाब शमीम, आलाम आरा, इश्तियाक अहमद, सुनील कुमार प्रजापति, अमरजीत बिंद, जावेद अहमद सिद्दीकी, रोमान अहमद खां, वसीउल्लाह खां, मो. वसीम आदि उपस्थित थे।इस कार्यक्रम का संचालन शम्स तबरेज खां ने किया।

About Post Author