गरीबों के राशन पर डाका डालने पर तुली हुई है सरकारःजिलाध्यक्ष सुनील राम

गरीबों के राशन पर डाका डालने पर तुली हुई है सरकारःजिलाध्यक्ष सुनील राम

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया धरना-प्रदर्शन, सौंपा पत्रक

गाजीपुर। कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को भाजपा सरकार के खिलाफ सरजू पांडेय पार्क में धरना-प्रदर्शन किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि राशन कार्ड के नए नियमों को लेकर यूपी में भाजपा सरकार फिर विपक्ष के निशाने पर आ गई है। चुनाव खत्म हो गया तो जनता के पेट पर लात मारने का काम बीजेपी के नेताओं ने अपने चाल-चरित्र के हिसाब से करना शुरू कर दिया।

उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां देश में महंगाई और अराजकता चरम पर है, देश पूंजीपतियों के हिसाब से चल रहा है, वहीं गरीबों के राशन पर भी बीजेपी सरकार डाका डालने पर तुली हुई है। यही कारण है कि राशन कार्ड नियमों को इतना कठिन किया जा रहा है। प्रदेश सचिव जनक कुशवाहा ने कहा कि सरकार महंगाई पर तो कंट्रोल कर नहीं पा रही है, लेकिन जिन गरीबों को चुनाव के मद्देनजर राशन दिया, उनके लिए सख्त नियम बनाकर वसूली करने की योजना बना रही है, जो गलत है और इसके लिए कांग्रेस पार्टी सड़क से सदन तक की लड़ाई आमजन के सहयोग से लड़ने को तैयार है। अंत में राज्यपाल को सम्बोधित पत्रक जिलाधिकारी के माध्यम सदर तहसीलदार को सौंपा। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश सचिव रविकांत राय, लाल साहब यादव, सुनील साहू, अजय कुमार श्रीवास्तव, ऊषा चतुर्वेदी, माधव कृष्णा, राजेश गुप्ता, राजीव कुमार सिंह, बटुक नारायण मिश्रा, राजेश कुमार विश्वकर्मा, राम नगीना पांडेय, मनीष राय, देव नारायण सिंह, सतीराम सिंह, लाल मोहम्मद, रतन तिवारी, शबीहूल हसन, आदिल अख्तर, अखिलेश यादव, दिनेश कुमार, रूद्रेश निगम, महबूब निशा, राजेश उपाध्याय, राघवेंद्र चतुर्वेदी, कैलाशपति कुशवाहा, रईस अहमद, अनुराग पांडेय, जितेंद्र बिंद, ओमप्रकाश पांडेय आदि नेता-कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About Post Author