ट्रेन से कट कर युवक की मौत

ट्रेन से कट कर युवक की मौत

गाजीपुर;मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के यूसुफपुर रेलवे स्टेशन क्रॉसिंग के पास शुक्रवार को ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली मुहम्मदाबाद क्षेत्र के पहाड़ीपुर निवासी अखिलेश सिंह यादव पुत्र कमला सिंह यादव की मानसिक स्थिति पिछले कुछ महीनों से ठीक नहीं थी। वह अक्सर बिना बताए कहीं भी निकल जाता था। शुक्रवार को घर से निकलकर यूसुफपुर रेलवे क्रासिंग पर चला गया, इसी दौरान ट्रेन आ गई। पटरी पर होने के कारण कोई उसे बचा नहीं सका और ट्रेन की चपेट में आ गया। शिनाख्त के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और मौके पर बुलाया। मृतक के पिता कमला सिंह यादव ने बताया कि कुछ दिनों से हमारे पुत्र की मानसिक हालत ठीक थी। नौजवान के ट्रेन से अचानक कट कर मौत की सूचना मिलते ही परिजनों सहित गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

About Post Author