फिर हुआ 108 एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव

 

फिर हुआ 108 एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव

गाजीपुर।मौजूदा समय में स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए जहां पैसे वाले निजी अस्पतालों की तरफ रुख कर लेते हैं।वही गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार के लोग सरकारी अस्पताल और उनके द्वारा दी गई सुविधा का लाभ उठाते हैं । और कुछ ऐसा ही इन दिनों देखने को मिल रहा है । 108 एंबुलेंस जो लगातार मरीजों की सेवा करने में लगी हुई है। इसी कड़ी में 108 एंबुलेंस पर भांवरकोल ब्लाक के रेवसडा से काल गया। जिसके बाद पायलट और ईएमटी बताए गए लोकेशन पर एंबुलेंस लेकर पहुंचे जहां से प्रसव पीड़िता को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोंडउर के लिए चलने लगे लेकिन रास्ते में पीड़ा बढ़ जाने के कारण एंबुलेंस के अंदर ही प्रसव कराना पड़ा।108 के पायलट गुलाब चन्द्र राजभर और इमरजेंसी मेडिकल टेक्निकल प्रांशु प्रताप सिंह और आशा कार्यकर्ता पूनम बताए गए लोकेशन पर पहुंचे। जहां पर गर्भवती पूजा प्रसव पीड़ा से पीड़ित थी। जिसको लेकर एंबुलेंस स्वास्थ्य केंद्र के लिए चला लेकिन पीड़ा बढ़ जाने के कारण रास्ते में ही इमरजेंसी मेडिकल टेक्निकल प्रांशु प्रताप सिंह और साथ में चल रही महिलाओं के द्वारा प्रसव कराया गया। प्रसव के पश्चात जच्चा और बच्चा को जिला महिला अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को चेकअप किया। चेकअप के पश्चात दोनों को सुरक्षित बताया। जिसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली और ईएमटी और पायलट को ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी।उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में जनपद में 108 एंबुलेंस की संख्या 37 है जबकि 102 एंबुलेंस की संख्या 42 है और यह सभी एंबुलेंस लगातार मरीजों को सेवा देने में निःशुल्क रूप से लगी हुई हैं।

About Post Author