हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर में फादर फेलिक्स राज के द्वारा अब्दुल कादिर खान का स्वागत

फादर फेलिक्स राज कादिर खान को स्मृति चिन्ह भेंट करते समय

गाजीपुर जनपद के हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर में मंगलवार को एस के नेशनल कान्वेंट स्कूल महेन्द के प्रबन्धक अब्दुल कादिर खान के पहुंचने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर फेलिक्स राज के द्वारा स्वागत किया गया।इस मौके पर दोनों लोगों ने मिशन ग्रीन गाजीपुर के द्वारा बरसात में पौधारोपण के बारे में बिचार विमर्श किया।

फादर फेलिक्स राज कादिर खान को मौलश्री का पौधा भेंट करते समय

अब्दुल कादिर खान ने फादर फेलिक्स राज के साथ गिलोय की नर्सरी का अवलोकन किया।फादर ने बताया की गिलोय को आयुर्वेद में अमृता कहा गया है।गिलोय के सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ जाती है।हार्टमन इण्टर कालेज की बागवानी एवं उसकी हरियाली के लिए कादिर खान ने फादर के प्रयास की सराहना की।फादर फेलिक्स राज के द्वारा कादिर खान को स्मृति चिन्ह एवं मौलश्री का पौधा भेंट किया।अब्दुल कादिर खान ने कहा की लाकडाउन एवं पाक माह रमजान में फादर के द्वारा प्राप्त इस पौधे को मै आज ही रोपित करूंगा।

फादर फेलिक्स और कादिर खान

About Post Author