12 घण्टे में मासूम को अपहरण करने वाली गिरफ्तार

करीमुद्दीनपुर पुलिस ने तकरीबन 12 घण्टे के अंदर एक मासूम चार वर्षीय अपहृत बालक को सकुशल बरामद किया । बीती आधी रात को राज खरवार (4) पुत्र श्रवण खरवार को घर देवरिया थाना करीमुद्दीनपुर से ही किसी ने उठा लिया था। जिसकी सूचना थाना करीमुद्दीनपुर में दी गयी।

जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया। पुलिस ने छानबीन करते हुए मासूम बालक को एक महिला रानी कुमारी पुत्री गोविंद राम निवासी तालखुदिया, थाना करीमुद्दीनपुर से बरामद किया। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्ता रानी ने बताया कि राज के दादा से बदला लेने के लिए उसने उसे आधी रात में पेड़ के सहारे घर में घुसकर उठा लिया और फरार हो गयी। पुलिस ने अभियुक्ता का मेडिकल परीक्षण कराकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। इस अपहरण का खुलासा करने वाली टीम में थानाध्यक्ष दिव्यप्रकाश सिंह, उ0नि0 पवन कुमार सिंह, का0 संजय प्रसाद (स0से0 गाज़ीपुर), का0 विपिन यादव, का0 नीरज यादव, का0 धर्मेंन्द्र यादव और म0का0 मिथिलेश रावत रहे।

About Post Author